
UPPSC CES Prelims 2025 Result 2025: UP PCS प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर UPPSC CES प्रारंभिक परीक्षा पीडीएफ देख सकेंगे.इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हुए हैं वे मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं. इस भर्ती के लिए कुल 78,798 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31,639 उम्मीदवार यूपीपीएससी सीईएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
UPPSC CES Prelims 2025 Result 2025 PDF Download
मेन्स के रजिस्ट्रेशन जल्द
आयोग ने बताया कि मेन्स परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन प्रक्रिया का डिटेल्स डेटशीट एक अलग अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट और निर्देशों के लिए आधिकारिक UPPSC वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर नजर रखें. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के भीतर विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन करने के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू.
जून में होगी मेन्स की परीक्षा
आयोग ने UPPSC राज्य PSC मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. UPPSC प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद, 15,066 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को राज्य के भीतर अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी की पेशकश की जाएगी. UPPSC PCS मुख्य परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वालों को फिर एक इंटरव्यू में भाग लेना होगा.
ये भी पढ़ें-SBI Clerk मेन्स रिजल्ट 2025 जल्द ही आने की उम्मीद, मेन्स और LPT योग्यता के आधार पर चयन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं