विज्ञापन
Story ProgressBack

"क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं?" : ED की छापेमारी पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पूर्व में एक्स पर सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि इससे साफ है कि ये सभी छापेमारी और गिरफ्तारी सिर्फ सियासी द्वेष की वजह से की जा रही हैं, ताकि हमें पेरशान किया जा सकते और आम आदमी पार्टी को कुचला जा सके.

Read Time: 3 mins
ईडी ने केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार और अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि ईडी के 23 अधिकारियों की टीम ने उनके पर्सनल असिस्टेंट के घर पर 16 घंटे तक छापेमारी की, लेकिन वहां उन्हें कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने यह भी दावा किया कि ईडी को मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जैसे AAP नेताओं के घरों पर भी छापेमारी में कुछ नहीं मिला था. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पूर्व में एक्स पर सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि इससे साफ है कि ये सभी छापेमारी और गिरफ्तारी सिर्फ सियासी द्वेष की वजह से की जा रही हैं, ताकि हमें पेरशान किया जा सकते और आम आदमी पार्टी को कुचला जा सके.

केजरीवाल के निजी सहायक के घर पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार और अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि डीजेबी की निविदा प्रक्रिया में "अनियमितताओं" से मिले करीब 21 करोड़ रुपये की रिश्वत को चुनावी कोष के रूप में आम आदमी पार्टी (AAP) को भेजा गया. ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की है.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है, "मेरे पर्सनल असिस्टेंट के घर 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई कागज नहीं. इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी की, वहां कुछ नहीं मिला. इन्होंने सत्येन्द्र जैन के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला. इन्होंने संजय सिंह के यहां छापेमारी की, वहां कुछ नहीं मिला."

साथ ही उन्होंने कहा, "क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है? इससे साफ है कि ये सभी रेड और गिरफ्तारियां केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं, हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए हैं... दो साल हो गये जांच करते-करते, एक नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला. ये देश कानून और संविधान से चलता है. भारत देश किसी की बपौती नहीं है. ये देश 140 करोड़ लोगों का है. इस किस्म की गुंडागर्दी लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जिम कॉर्बेट पार्क में टाइगर ने पर्यटकों पर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO
"क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं?" : ED की छापेमारी पर बोले CM अरविंद केजरीवाल
अरुंधति रॉय के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने को दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी
Next Article
अरुंधति रॉय के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने को दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;