विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2020

श्रीनगर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई तीव्रता

श्रीनगर में मंगलवार रात मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता पर 3.6 मापी गई. भूकंप के झटके से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.

श्रीनगर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई तीव्रता
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर:

श्रीनगर में मंगलवार रात मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता पर 3.6 मापी गई. भूकंप के झटके से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 40 मिनट पर आया और इसका केंद्र श्रीनगर में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था.भूकंप से अभी तक किसी क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में महसूस किये गए.

उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने शहर में महसूस किये गए भूकंप के झटके के बारे में ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत डरावना था. उम्मीद करता हूं कि सभी सुरक्षित हों.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com