विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 22, 2020

घातक एंटी टैंक मिसाइल आखिरी इम्तेहान में खरी उतरी, उत्पादन शुरू होगा

भारत की तीसरी पीढ़ी की घातक एंटी टैंक मिसाइल नाग (NAG) अंतिम परीक्षा में खरी उतरी है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इस प्रणाली का जल्द उत्पादन शुरू करने का संकेत दिया है.

Read Time: 2 mins
घातक एंटी टैंक मिसाइल आखिरी इम्तेहान में खरी उतरी, उत्पादन शुरू होगा
तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल नाग किसी भी उन्नत टैंक को ध्वस्त करने में सक्षम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत की तीसरी पीढ़ी की घातक एंटी टैंक मिसाइल नाग (NAG) अंतिम परीक्षा में खरी उतरी है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इस प्रणाली का जल्द उत्पादन शुरू करने का संकेत दिया है.

यह भी देखें- VIDEO: कैसे भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत से लॉन्च हुई ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

डीआरडीओ ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पोखरन में नाग मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. मिसाइल को मुख्य वारहेड के साथ जोड़ा गया और इसने कुछ दूरी पर रखे गए डमी टैंक पर सटीक निशाना साधकर ध्वस्त कर दिया. नाग को मिसाइल वाहक प्रणाली नमिका के जरिये लांच किया गया. मिसाइल वाहक नमिका (NAMICA) रूसी मूल की बीएमपी-2 आधारित प्रणाली है, जो पानी और जमीन से दोनों जगह से हमला करने में कारगर है.

यह भी पढ़ें- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, अरब सागर में टारगेट पर लगाया सटीक निशाना

एंटी टैंक( Anti Tank) मिसाइल नाग का विकास डीआरडीओ द्वारा किया गया है. यह दिन और रात में भी दुश्मन के टैंकों को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. मिसाइल दागो और भूल जाओ (Fire & Forget) की क्षमता के साथ काम करती है. मौजूदा समय में दुनिया के सभी अत्याधुनिक टैंकों के खिलाफ उसने अपनी मारक क्षमता साबित की है. 

नाग का उत्पादन भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) द्वारा किया गया है. जबकि आर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक मिसाइल वाहक प्रणाली नमिका का उत्पादन करेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और भारतीय सेना को नाग मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है. डीआरडीओ अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने भी डीआरडीओ के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और रक्षा उद्योग मिसाइल उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से तेज करेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी, कहा- 'हाईकोर्ट का फैसला अवैध'
घातक एंटी टैंक मिसाइल आखिरी इम्तेहान में खरी उतरी, उत्पादन शुरू होगा
हाथरस वाले भोले बाबा का माया जाल: ये कोई महल नहीं, भोले बाबा का आश्रम है, इसके अंदर का हर रहस्य जानिए 
Next Article
हाथरस वाले भोले बाबा का माया जाल: ये कोई महल नहीं, भोले बाबा का आश्रम है, इसके अंदर का हर रहस्य जानिए 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;