विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2020

DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय को लिखा पत्र, कहा- ''हिंदी का वर्चस्व''

DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय के सचिव द्वारा गैर-हिंदी भाषी योग शिक्षकों और चिकित्सकों को वेबिनार से बाहर निकलने के लिए कहने पर हमला बोला है.

DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय को लिखा पत्र, कहा- ''हिंदी का वर्चस्व''
DMK सांसद कनिमोझी (फाइल फोटो).
चेन्नई:

DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय के सचिव द्वारा गैर-हिंदी भाषी योग शिक्षकों और चिकित्सकों को वेबिनार से बाहर निकलने के लिए कहने पर हमला बोला है. कनिमोझी ने कहा कि ये घटना "अत्यधिक निंदनीय" है. उन्होंने मामले में आयुष मंत्री श्रीपद नाइक को पत्र लिखा है और मामले की जांच की मांग की है.

कनिमोझी ने पत्र में नाइक को भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा संसद में किए गए वादे की याद दिलाई जिसमें कहा गया था कि जब तक गैर-हिंदी भाषी राज्यों को सहयोगी भाषा के रूप में अंग्रेजी की आवश्यकता है, तब तक ऐसा जारी रहेगा. सांसद ने कह है कि मामले में जांच के आदेश दिए जाएं और उन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने भाषा के आधार भेदभाव किया है.

कनिमोझी ने मांग की है कि मंत्रालय के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वे अंग्रेजी में सभी बैठकों का संचालन करें. कनिमोझी ने NDTV से बातचीत में कहा,"यह देश के एक हिस्से को अलग करने जैसा है. आपको ऐसा क्यों करना है? आप कम से कम सबटाइटल लगाने का प्रयास कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी भी अधिकारी को यह कहने का अधिकार है, 'मैं केवल बोलने जा रहा हूं. हिंदी में, आप समझ नहीं सकते तो छोड़ दें.' ''

उन्होंने कहा, "वे दोनों भाषाओं को सीखने का प्रयास क्यों नहीं कर सकते हैं ताकि वे हर किसी से संवाद कर सकें? हम एक भाषा को थोपने पर सवाल उठा रहे हैं." कनिमोझी ने ट्वीट किया, "केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव  का कथन, कि गैर-हिंदी भाषी प्रतिभागी मंत्रालय के प्रशिक्षण सत्र के दौरान छोड़ सकते हैं, हिंदी के वर्चस्व की बात है . यह बहुत ही निंदनीय है." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय को लिखा पत्र, कहा- ''हिंदी का वर्चस्व''
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com