
- संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होने से पहले एनडीए सांसदों ने डिंपल यादव को लेकर अखिलेश यादव को घेरा
- मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी की थी जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है
- मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज कर लिया गया है
संसद में आज से ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत हो रही है. हालांकि इससे पहले एनडीए के सांसदों ने डिंपल यादव के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेर लिया है. गौरतलब है कि हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते है कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया. जिस पर विवाद छिड़ गया. मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर कई महिलाओं ने भी आवाज उठाई है और इसकी निंदा की है.
कौन हैं मौलाना साजिश रशीदी?
मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वो अक्सर देश के कई मुद्दों पर बयान देते दिखाई देते हैं. साथ ही कई न्यूज डिबेट शो में वो आपको बैठे हुए और देशभर के मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. हालांकि डिंपल यादव को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद सपा असहज हो गई है. अब एनडीए की तरफ से अखिलेश यादव को ही इस मुद्दे पर घेरा जा रहा है.
एनडीए के सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान सासंदों की तरफ से नारे लगाए गए कि महिला विरोधी मानसिकता नहीं सहेंगे- नहीं सहेंगे.
रेणुका चौधरी का पलटवार
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अब रिजिजू हमें सिखाएंगे कि देशहित में हमें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं? पहले उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं और खुद की जुबान पर लगाम लगानी चाहिए..."
#WATCH | On Union Minister Kiren Rijiju's statement on Congress, Congress MP Renuka Chowdhury says, "Now, Rijiju will teach us what we should speak or not in the interest of the nation? First, he should rein in the tongues of the leaders of his party and himself..." pic.twitter.com/Z98Fme5UjV
— ANI (@ANI) July 28, 2025
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि पूरा विपक्ष चुप क्यों है? डिंपल यादव की अपनी पार्टी चुप क्यों है? उनके पति (अखिलेश यादव) ने अभी तक इस बयान के खिलाफ क्यों नहीं बोला?
#WATCH | Delhi | On AIIA President Moulana Sajid Rashidi's derogatory remark against SP MP Dimple Yadav, BJP MP Bansuri Swaraj says, "... Why is the entire Opposition silent? Why is Dimple Yadav's own party silent? Why has her husband (Akhilesh Yadav) not yet spoken against this… pic.twitter.com/MZm9MNes9C
— ANI (@ANI) July 28, 2025
मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज
बताते चलें कि डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर दर्ज हुआ है. मौलाना की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिलाओं में खासा आक्रोश देखा गया.
एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 लगाई गई हैं. ये धाराएं महिलाओं के सम्मान, धार्मिक भावनाओं और सार्वजनिक शांति से जुड़ी हैं. पुलिस ने केस संख्या 290/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन धाराओं के तहत अधिकतम सजा 3 से 5 साल तक की हो सकती है, साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ें- : ‘क्यों मान लिया पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी ही थे': चिदंबरम के बयान पर बवाल, BJP ने कांग्रेस को दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं