सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं और सोमवार को जारी एक नगर निकाय रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ अक्टूबर में ही इसके 7,200 से ज्यादा मामले सामने आए।
इस साल अब तक डेंगू के 14,889 मामले सामने आ चुके हैं और 1996 के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है। उस साल 10,252 मामले सामने आए थे और 423 लोगों की मौत हो गई थी। इस साल कुल मामले साल 1996 के आंकडों तक 10 अक्टूबर को ही पहुंच गए थे।
निगम प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 31 अक्टूबर तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मामले दक्षिण दिल्ली में आए। वहां तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आने की रिपोर्ट है। अक्टूबर में 7,283 मामले सामने आए जबकि सितंबर में करीब 6700 मामले सामने आए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की आधिकारिक संख्या 32 है जबकि अनौपचारिक रूप से डेंगू के शिकार हुए लोगों की संख्या 40 से ज्यादा है।
इस साल अब तक डेंगू के 14,889 मामले सामने आ चुके हैं और 1996 के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है। उस साल 10,252 मामले सामने आए थे और 423 लोगों की मौत हो गई थी। इस साल कुल मामले साल 1996 के आंकडों तक 10 अक्टूबर को ही पहुंच गए थे।
निगम प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 31 अक्टूबर तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मामले दक्षिण दिल्ली में आए। वहां तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आने की रिपोर्ट है। अक्टूबर में 7,283 मामले सामने आए जबकि सितंबर में करीब 6700 मामले सामने आए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की आधिकारिक संख्या 32 है जबकि अनौपचारिक रूप से डेंगू के शिकार हुए लोगों की संख्या 40 से ज्यादा है।