Pollution Live: दिवाली से देश के ज्यादातर हिस्सों की हवा जहरीली होती जा रही है. दिवाली से पहले सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली की हवा की क्वालिटी भी बिगड़ती जा रही है. गुरुवार को आनंद विहार और द्वारका का एक्यूआई 300 को पार कर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हवा ‘खराब' कैटेगरी में रही. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी AQI इसी तरह से रहने की आशंका है. 15 अक्टूबर यानी बुधवार को भी दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग सेंटर्स में से पांच केंद्रों ने एयर क्वालिटी को ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया था. देखें कैसी है देश के अन्य राज्यों की हवा की गुणवत्ता.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले दिल्ली में हवा की हालत खराब, द्वारका और आनंद विहार में AQI 300 पार, देखें लिस्ट
LIVE UPDATES...
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP-1 लागू
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के पहले चरण को लागू कर दिया गया है. इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक और डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध जैसे उपाय शामिल हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रदूषण का स्तर इसी तरह बना रहा, तो जल्द ही ग्रेप का दूसरा और सख्त चरण लागू किया जा सकता है.
नोएडा की हवा भी हुई जहरीली
गाजियाबाद के वसुंधरा और इंदिरापुरम दोनों इलाकों का एक्यूआई 287 है. संजय नगर का एक्यूआई 260 रहा. नोएडा में हालात गंभीर बने हुए हैं. सेक्टर-116 में एक्यूआई 334, सेक्टर-1 में 257 और सेक्टर-62 में 207 दर्ज किया गया।.दिल्ली में भी स्थिति बहुत खराब है.
गाजियाबाद में लोनी में एक्यूआई 339 दर्ज
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार, यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. गाजियाबाद में लोनी का एक्यूआई 339 दर्ज किया गया, जो पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक है. वहीं, नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 358 तक पहुंचा, जो चिंता की बड़ी वजह है.
गाजियाबाद के लोनी और नोएडा के कई इलाकों की हवा बहुत खराब
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण ने खतरनाक स्तर पार कर लिया है. गुरुवार सुबह आंकड़ों से पता चलता है कि गाजियाबाद के लोनी और नोएडा के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों से भी अधिक खराब स्थिति में पहुंच गई है.
गुरुग्राम की हवा में भी बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
गुरुग्राम की हवा भी जहरीली होने लगी है. शहर का एक्यूआइई सुबह आठ बजे ही 267 पहुंच गया था, जो कि बहुत खराब श्रेणी के तहत आता है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले कुछ दिनों में हालात और बिगड़ने की आशंका जताई है.
दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 10 बजे AQI 'बहुत खराब'
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 10 बजे हवा की गुणवत्ता 362 दर्ज की गई, जो कि बहुत ही खराब श्रेणी है. 
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और UP को बड़ा निर्देश
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को निर्देश दिया है कि वे 31 दिसंबर, 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी प्रमुख प्रदूषणकारी उद्योगों में वास्तविक समय उत्सर्जन निगरानी प्रणाली और कैमरों को स्थापित करें. इस कदम का मकसद दिल्ली-एनसीआर में लगातार खराब वायु गुणवत्ता के बीच उद्योगों में निगरानी और स्व-नियमन को मजबूत करना है.
द्वारका का AQI सुबह 9 बजे 333 रहा
दिल्ली के द्वारका की हवा बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की जा रही है. सुबह 9 बजे तक द्वारका का एक्यूआई 333 दर्ज किया गया.
अभी और बिगड़ेगी दिल्ली, पंजाब की हवा, मास्क जरूर लगाएं
पंजाब में इन दिनों पराली जलने के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में प्रदूषण बढ़ रहा है. पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली नजदीक आते ही हवा की गुणवत्ता और बिगड़ेगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों वाले लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है. मुंह पर मास्क जरूर लगाएं.
बढ़ रहा वायु प्रदूषण, सांस के रोगी संभलकर रहें
वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन, सांस संबंधी परेशानियां हो रही हैं. ऐसे में सांस के रोगियों को संभलकर रहने की खास जरूरत है.
चंडीगढ़ की हवा हुई जहरीली, पराली का असर
चंडीगढ़ में पिछले तीन दिनों से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. शहर का AQI 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर है. दिवाली से पहले ही हवा में जहर घुल रहा है. इसकी बड़ी वजह पंजाब, हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों में पराली जलना है.