दिल्ली नगर निगम चुनाव : किस वॉर्ड में कौन आगे, कौन पीछे, किसे मिलेगी गद्दी - देखें पूरी लिस्ट

MCD Election Results : दिल्ली नगर निगम के तीनों हिस्सों का एकीकरण होने के बाद बने 250 वॉर्डों में से किस वॉर्ड में किस पार्टी का प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है, इस टेबल में आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं...

दिल्ली नगर निगम चुनाव : किस वॉर्ड में कौन आगे, कौन पीछे, किसे मिलेगी गद्दी - देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम, यानी MCD के एकीकरण के बाद हुए पहले चुनाव में दिल्ली की गद्दी पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) और MCD की सत्ता पर 15 साल से बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच फिलहाल कड़ा मुकाबला नज़र आ रहा है. इस वक्त तक दोनों ही पार्टियां आसपास दिख रही हैं, और बहुमत के 126 के आंकड़े से दोनों ही दूर हैं.

AAP को हालांकि पिछले, यानी 2017 के MCD चुनाव की तुलना में खासी बढ़त मिलती दिख रही है, और उसके प्रत्याशी 120-122 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसी वक्त BJP के उम्मीदवार भी 116-118 सीटों पर आगे हैं, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी सिर्फ 8 सीट पर आगे चल रहे हैं.

दिल्ली नगर निगम के तीनों हिस्सों का एकीकरण होने के बाद बने 250 वॉर्डों में से किस वॉर्ड में किस पार्टी का प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है, इस टेबल में आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

MCD Election Results: जीते उम्मीदवारों की लिस्ट