
सत्येंद्र जैन ने कहा, हमूारी कोशिश एक साल के भीतर इस काम को पूरा करने की होगी
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग का टेंडर जारी किया गया है. ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से देश के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग का टेंडर एलोकेट हो गया है. 100 जगहों पर 500 चार्जर प्वाइंट लगाए जाएंगे . इनके फीस बहुत ही नॉमिनल होगी, अभी जो 4 या 5 रुपए यूनिट है वही होंगे . इसके अंतर्गत 20 फीसदी स्लो चार्जर और कम से कम 10 फीसदी फास्ट चार्जर होंगे . बैटरी स्वैपिंग स्टेशन अलग होंगे.
आइए प्रदूषण के ख़िलाफ़ एक जंग मिलकर लड़ें, अपने वाहनों को Electric vehicle पर Switch करें। pic.twitter.com/QNLCdDWYHq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2021
यह भी पढ़ें
सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी के बाद दिल्ली सरकार ने 12 IAS अधिकारियों का तबादला किया
अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार में हुई मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ़, केंद्र ने भेजा CBI का तोहफ़ा : अरविंद केजरीवाल
सेंट्रल विस्टा : परियोजना के तहत बनने वाले भवनों में होगी मजबूत अग्नि सुरक्षा, DFS से सात प्रस्तावों को मिली मंजूरी
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली को जितनी जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल के अनुकूल बनाया जा सके, उसकी कोशिश होगी. एक साल के भीतर इस काम को पूरा करने की कोशिश होगी . डीटीसी स्टेशन के भीतर जो हैं, वो अलग हैं.गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिहाज से तीन प्रमुख मुद्दे हैं-लागत, चार्जिंग ढांचा और ग्राहकों की स्वीकार्यता.'' एक अनुमान के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों में ज्यादातर बिजली चालित वाहन की लागत इसी तरह के परंपरागत इंजन वाले वाहन की तुलना में दो से ढाई गुना तक बैठेगी.