
छोले-भटूरे खाते कैमरे में कैद हुए कांग्रेसी नेता
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने इस दुकान पर खाया था.
छोले-भटूरे खाते कांग्रेस के तीन बड़े नेता.
सोमवार को राहुल समेत कई नेताओं ने रखा था उपवास.
पुरानी दिल्ली में जहां पर कांग्रेसी नेता छोले-भटूरे खाते हुए कैमरे में कैद हुए, उसका नाम है चैना राम की दुकान. जी हां, यही वह दुकान है, जहां पर कांग्रेसी नेता अनशन शुरू करने से पहले 9 अप्रैल को नाश्ता करते देखे गये. चैना राम की मिठाई की दुकान चांदनी चौक में फतेहपुरी मस्जिद से सटी दुकान है. सोमवार को दलित आंदोलन के समर्थन में अनशन करने से पहले कांग्रेसी नेताओं की पूड़ी और छोले (छोले-भटूरे) खाते हुए ये फोटो वायरल हो गई. फोटो में कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अघ्यक्ष अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली और हारुन यूसूफ दिखे थे. यहीं पर बैठकर तीनों नेताओं ने छोले-भटूरे खाए थे.
दलितों के लिए उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने की पेटपूजा, तस्वीरें आईं सामने, तो दिया हैरान करने वाला बयान
हालांकि चैना राम मिष्ठान के मालिक हरीश गिडवानी का कहना है कि यहां सारे राजनीतिक दलों के नेता मिठाई या छोले-भटूरे खाने आते हैं. उनका कहना है कि उनकी मिठाई की दुकान करीब 117 साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि उनकी यह दुकान करीब 5 दशकों से चल रही है, मगर पहली बार मीडिया की सुर्खियों में आई है, यही वजह है कि उस दिन शाम में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
दरअसल, मिठाई की इस दुकान पर हजारों लोग आते हैं और यहां के पकवानों का लुत्फ उठाते हैं, मगर राजनेताओं के एक फोटो ने इस दुकान पर मीडिया से लेकर आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है और यह एक दिन में ही यह दुकान काफी फेमस हो गया है. अब चांदनी चौक इलाके में जो भी जा रहा, एक दफा यहां के जायके का स्वाद लेना जरूर चाहता है.
VIDEO: दलितों के लिए उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने की पेटपूजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं