विज्ञापन

दिल्ली में कांग्रेस ने 26 और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, यहां जानिए अब तक घोषित सभी प्रत्याशियों के नाम

बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है. चर्चा है कि जल्द ही बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

दिल्ली में कांग्रेस ने 26 और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, यहां जानिए अब तक घोषित सभी प्रत्याशियों के नाम
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) की तैयारियां जोरों पर है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तिथियों की घोषणा नहीं की है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक 47 नामों का ऐलान किया है. 

बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है. चर्चा है कि जल्द ही बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. दिल्ली में पिछले 2 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली है.

विधानसभा क्षेत्रआम आदमी पार्टी (प्रत्याशी)बीजेपी (प्रत्याशी)कांग्रेस (प्रत्याशी)
1करावल नगरमनोज त्यागीडॉ. पीके मिश्रा
2घोंडागौरव शर्मा
3मुस्तफाबादआदिल अहमद खानअली मेहंदी
4सीलमपुरजुबैर चौधरीअब्दुल रहमान
5गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)
6शाहदराजितेंद्र सिंह शंटी
7कृष्णा नगरविकास बग्गागुरचरण सिंह राजू
8लक्ष्मी नगरबी.बी. त्यागीसुमित कुमार
9विश्वास नगरदीपक सिंघला
10कोंडलीकुलदीप कुमारअक्षय कुमार
11पटपड़गंजअवध ओझाअनिल कुमार
12त्रिलोकपुरीअंजना परचाअमरदीप
13नरेलादिनेश भारद्वाजअरुणा कुमारी
14बवानाजय भगवान
15मुंडकाजसबीर कराला
16किराड़ीअनिल झा
17सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतजय किशन
18मंगोलपुरीराकेश जाटवहनुमान चौहान
19रोहिणीप्रदीप मित्तल
20शालीमार बागबंदना कुमारीप्रवीण जैन
21बादलीअजेय यादव
22रिठालामोहिंदर गोयलसुशांत मिश्रा
23आदर्श नगरमुकेश गोयलशिवांक सिंघल
24वजीरपुरराजेश गुप्तारागिनी नायक
25त्रिनगरप्रीति तोमरसतेन्द्र शर्मा
26मॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठी
27बादलीअजेश यादव
 
देवेंदर यादव
28चांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनीमुदित अग्रवाल
29मटिया महलशोएब इकबालआसिम अहमद खान
30बल्लीमारानइमरान हुसैनहारुन यूसुफ
31शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनसतीश लूथरा
32मादीपुरराखी बिडलनजेपी पंवार
33राजौरी गार्डनधनवती चंदेलाधर्मपाल चंदेला
34हरिनगरराज कुमारी ढिल्लों
35तिलक नगरजर्नैल सिंहपी.एस. बावा
36जनकपुरीप्रवीन कुमार
37उत्तम नगरपोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान)मुकेश शर्मा
38विकासपुरीमहेन्द्र यादव
39नजफगढ़तरुण यादव
40मटियालासोमेश शौकीन
41द्वारकाविनय मिश्राआदर्श शास्त्री
42पालमजगिंदर सोलंकी
43बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजदेवेंद्र सहरावत
44जंगपुरामनीष सिसोदियाफरहद सूरी
45छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरराजिंदर तंवर
46देवली (आरक्षित)प्रेम कुमार चौहानराजेश चौहान
47अंबेडकर नगर(आरक्षित)अजय दत्तजय प्रकाश
48संगम विहारदिनेश मोहनियाहर्ष चौधरी
49तुगलकाबादसही राम पहलवान
50बदरपुरराम सिंह
51ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजगर्वित सिंधवी
52कस्तूरबा नगररमेश पहलवानअभिषेक दत्त
53मालवीय नगरसोमनाथ भारतीजितेंद्र कुमार कोचर
54आर.के. पुरमप्रमिला टोकस
55बुराड़ीसंजीव झा
56महरौलीनरेश यादवश्रीमती पुष्पा सिंह
57नई दिल्लीअरविंद केजरीवालसंदीप दीक्षित 
58पटेल नगर (आरक्षित)परवेश रतन
59मोती नगरशिवचरण गोयलराजेन्द्र नामधारी
60राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठक
61सदर बाजारसोम दत्तअनिल भारद्वाज
62बाबरपुरगोपाल रायहाजी मोहम्मद इसराक खान
63सीमापुरीवीर सिंह धींगान राजेश लीलोथिया
64विश्वास नगरदीपक सिंघला 
65रोहतास नगरसरिता सिंह 
66ओखलाअमानतुल्लाह खान
67दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह काडियानप्रदीप कुमार उपमन्यु
68करोल बागविशेष रवि
69नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीन
70कालकाजीआतिशी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com