पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)
जादवपुर:
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का एक विवादित बयान सामने आया है। घोष ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को धमकी दी है और कहा है कि अगर यूनिवर्सिटी के छात्र कैंपस से बाहर निकलने की हिम्मत करते हैं तो वह उन्हें खदेड़ देंगे और इस तरह उनकी पिटाई करेंगे कि वह अपने पूर्वजों का नाम भूल जाएंगें। घोष यहां नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि लोग खाते यहां का हैं और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी करते हैं।
इससे पहले दिलीप घोष ने बीरभूम में चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो उसे ऊपर से छह इंच छोटा कर दिया जाएगा। यह बात बीरभूम में बीजेपी अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी। बता दें कि जेएनयू विवाद के दौरान जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे थे।
इससे पहले दिलीप घोष ने बीरभूम में चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो उसे ऊपर से छह इंच छोटा कर दिया जाएगा। यह बात बीरभूम में बीजेपी अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी। बता दें कि जेएनयू विवाद के दौरान जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप घोष, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, जेएनयू विवाद, ममता बनर्जी, West Bengal Bjp President, Dilip Ghosh, Jadavpur University, JNU Controversy, Mamta Banerjee