भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 11,466 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.25% पर पहुंच गई है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 11,961 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद से कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3,37,87,047 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से कम रह गए हैं, जो कि 0.41% हैं. अभी यह संख्या 1,39,683, जो कि पिछले 264 दिनों में सबसे कम है.
वहीं, कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 460 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
टीकाकरण के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 52,69,137 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है. अभी तक 109.63 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में लगातार 33 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 136 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत है, जो पिछले 37 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है, जो पिछले 47 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है.
हॉट टॉपिक : कोरोना संकट के दौरान देश में कुपोषित बच्चों की संख्या काफी बढ़ी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं