Coronavirus Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के नए मामलों में लगातार तेजी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में COVID-19 के 4,01,993 नए मामले दर्ज किए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 3,523 लोगों की महामारी की वजह से मौत हुई है. पिछले 9 दिनों से तीन लाख के पार आ रहे कोरोना मामले अब चार लाख के स्तर को पार कर गए हैं.
नए मामलों में लगातार तेजी के बीच देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 1.87 करोड़ पर पहुंच गई है. साथ ही 2,11,853 मरीज अब तक घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस 32 लाख के पार पहुंच गए हैं.
कोरोना के मामलों में उछाल के बीच आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया. इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों को टीका दिया जाना है. कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता की कमी का मुद्दा उठाया है.
Here are the Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 103 लोगों की मौत हो गयी. यह संख्या एक दिन की सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 11,447 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,652 नए मामले सामने आये जबकि 160 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी 1,82,301 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 30,317 नये मामले सामने आये. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हो गई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले नहीं थम रहे हैं, लिहाजा अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद इसकी घोषणा की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान समेत 13 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीतापुर जिला कारागार के जेलर आरएस यादव ने शनिवार को बताया कि रैपिड एंटीजन परीक्षण और आरटीपीसीआर दोनों जांच में सांसद खान समेत 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ने के चलते केंद्र दबाव में है क्योंकि उसे ऑक्सीजन एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करनी होती है. पवार ने यहां राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत के बाद संवाददताओं से यह बात कही. वह पुणे के प्रभारी मंत्री हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि अग्रिम पंक्ति के कर्मी होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने कोविड रोधी टीका लगवाया गया था और इस कारण संक्रमित कर्मियों पर बीमारी का ज्यादा असर नहीं हुआ है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के दस जिलों में शनिवार को 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया. इस दौरान टीकाकरण केन्द्रों के बाहर इस आयु वर्ग के लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते दिखे.
देशभर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू हो रहा है. टीके की खुराकों की कमी का हवाला देकर कई राज्यों द्वारा एक मई से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू करने में असमर्थता जताए जाने के बीच केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि कुछ राज्य जिन्होंने पहले ही उत्पादकों से समन्वय किया था वो निर्धारित तिथि पर अभियान शुरू करेंगे.
गुजरात के भरूच में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक कोविड अस्पताल में आग लगने के कारण 18 मरीजों की मौत हो गई है. इस हादसे के कुछ विचलित कर देने वाले दृश्य सामने आए हैं जहां कुछ मरीजों के अवशेष बेड और स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहे हैं. रात करीब एक बजे भरूच पटेल वेलफेयर के कोविड वार्ड में आ लग जाने की वजह से अफरा तरफी मच गई.