Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के पिछले 24 घंटे के नए मामलों और मौत के रिकॉर्ड टूट गए हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 16,000 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.56 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 15,968 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 465 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 258685 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 56.70 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इस बीच,भाषा की एक खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है.
आज एक बैंक्वेट हॉल में हमने 100 बेड का कोरोना सेंटर शुरू किया। हर बेड पर ऑक्सिजन है। अब इस तरह से पूरी दिल्ली में कई बैंक्वेट हॉल में करोना सेंटर बनाए जाएँगे।#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/EUnpnPlB5q
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2020
Delhi CM Arvind Kejriwal visits Shehnai Banquet Hall which has been converted into a 100-bedded emergency COVID19 care centre near LNJP Hospital Annexe. This is facility has been attached with LNJP hospital. pic.twitter.com/5Ds2wI2WuJ
- ANI (@ANI) June 24, 2020
In the last 24 hours, 497 fresh #COVID19 cases and 10 deaths have been reported in Andhra Pradesh. Total positive cases stand at 10331 including 5423 active cases, 129 deaths and 4779 discharged cases: State Command Control Room pic.twitter.com/34fVR2aIBa
- ANI (@ANI) June 24, 2020
Rajasthan reports 7 deaths and 182 new #COVID19 positive cases today. The total number of positive cases in the state stands at 15809 including 3013 active cases and 372 deaths: State Health Department pic.twitter.com/e23zhPjaSZ
- ANI (@ANI) June 24, 2020
282 new #COVID19 positive cases reported in Odisha, taking the total number of positive cases in the state to 5752, of which 1740 are active and 3988 have recovered: Odisha Information & Public Relations Department
- ANI (@ANI) June 24, 2020
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या मंगलवार को 54 तक पहुंच गई.
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामेल सामने आए हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोविड-19 के चलते मुंबई में दो और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उत्तराखंड में मंगलवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 134 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से महामारी से पीडितों का आंकडा 2535 हो गया.
उत्तराखंड में निजी स्कूलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अपनी फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.
दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आये, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 66,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है.