विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2019

नितिन गडकरी ने कहा- किसी ने जाति की बात की तो पीट दूंगा, कांग्रेस बोली- हनुमान जी की जाति बताने वालों को कब पीटोगे?

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एनडीटीवी.कॉम की खबर के लिंक के साथ गडकरी की टिप्पणी को शेयर किया और कहा कि यह 'पीएम मोदी और भाजपा पर सीधा हमला' है.

नितिन गडकरी ने कहा- किसी ने जाति की बात की तो पीट दूंगा, कांग्रेस बोली- हनुमान जी की जाति बताने वालों को कब पीटोगे?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की ताजा टिप्पणी को कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर 'सीधा हमला' करार दिया है. रविवार को पुणे में एक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा था, 'हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं. मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा.'

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एनडीटीवी.कॉम की खबर के लिंक के साथ गडकरी की टिप्पणी को शेयर किया और कहा कि यह 'पीएम मोदी और भाजपा पर सीधा हमला' है. ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, 'गडकरी ने फिर किया मोदी और भाजपा पर सीधा हमला: भाजपा नेता नितिन गडकरी ने भाजपा की मूल राजनीति के खिलाफ बयान दिया है, कहा- कोई जातिवाद की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा..! गडकरी जी, हनुमान जी की जाति बताकर वोट मांगने वालों की पिटाई कब करेंगे..?'

मेरे क्षेत्र में कोई जातिवाद की बात करेगा तो उसकी पिटाई कर दूंगा: गडकरी

बता दें, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान कई भाजपा नेताओं ने हनुमान जी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी. चुनाव प्रचार करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने हनुमान जी को 'दलित' बताया था. इसके बाद कई भाजपा नेताओं के कमेंट हनुमानजी की जाति को लेकर सामने आए थे. पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा था, 'हनुमान जी दलित थे और वे मनुवादी लोगों के गुलाम थे.' यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा था कि हनुमान जी 'जाट' जाति से ताल्लुक रखते थे. वहीं एक अन्य भाजपा नेता बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को 'मुस्लिम' बताया था.

कांग्रेस बोली, नितिन गडकरी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी निगाहें पीएम की कुर्सी पर

गौरतलब है कि गडकरी के हालिया सामने आ रहीं टिप्पणियों को कांग्रेस पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना बताती रही है. हालही राहुल गांधी ने गडकरी के बयान से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा था, ‘गडकरी जी, आपकी सराहना करता हूं. आप भाजपा में इकलौते हैं जिनमें कुछ साहस है.' उन्होंने कहा, ‘कृपया आप (गडकरी) राफेल घोटाले और अनिल अंबानी, किसानों की पीड़ा और संस्थाओं को नष्ट किए जाने पर भी टिप्पणी करिए.' बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ओह, गडकरी जी. माफी चाहता हूं. मैं सबसे महत्वपूर्ण विषय - नौकरी को भूल गया था.' 

राहुल गांधी ने नितिन गडकरी को बताया 'साहसी' तो पलटवार में मिला जवाब- आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

इसके बाद इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. गडकरी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा टि्वस्ट की गई खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है.'

शरद पवार ने क्यों कहा-नितिन गडकरी मेरे अच्छे दोस्त, मैं उनके लिए चिंतित

VIDEO- नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को दिया जवाब

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com