विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

बच्चों के झगड़े में सहपाठी की मौत, आरोपी को बाल सुधारगृह भेजा गया

बच्चों के झगड़े में सहपाठी की मौत, आरोपी को बाल सुधारगृह भेजा गया
हैदराबाद के निजी स्कूल में बच्चों के बीच हुए झगड़े की सीसीटीवी तस्वीर।
हैदराबाद: शहर के एक निजी स्कूल में सहपाठियों के बीच हुई झड़प के दौरान कथित रूप से अपने सहपाठी की मौत में शामिल 14 वर्षीय बच्चे ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

किंग कोटी रोड स्थित एक निजी स्कूल के दसवीं के छात्र आमिर सिद्दीकी, का एक सितंबर को स्कूल परिसर में ही अपने सहपाठी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के झगड़े की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

पुलिस ने पहले कहा था, झगड़े के दौरान आमिर जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसने सिर का ऑपरेशन किया। लेकिन कल उसकी मौत हो गई।

नारायणगुड़ा थाने के निरीक्षक एस भीम रेड्डी ने कहा, ‘आमिर (14) से साथ लड़ाई कर रहे लड़के ने आज पुलिस के समक्ष स्वेच्छा से समर्पण कर दिया। उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।’ उन्होंने बताया कि लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कूल में झगड़ा, निजी स्कूल, हैदराबाद, छात्र की मौत, बाल सुधार गृह, Private School, Haydrabad, Student Died, Juvenile Penitentiary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com