विज्ञापन
Story ProgressBack
8 months ago
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली है. रात 9:30 तक आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है और 5 अन्य सीटों पर उसके उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के 33 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं और 2 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा था. जिसका फायदा पार्टी को मिला. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है.'' छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है.

दरअसल वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में निराशाजनक परिणाम से आहत बीजेपी इस चुनाव से एक वर्ष पहले तक लगभग बिखरी हुई नजर आ रही थी और विधानसभा के उपचुनावों तथा स्थानीय निकायों में हार ने पार्टी को और भी निराश कर दिया था. लेकिन चुनाव से कुछ माह पहले प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार प्रवास ने यहां बीजेपी को संजीवनी प्रदान कर दी.

ये भी पढ़ें:- 
तीन राज्यों में हारने वाली कांग्रेस के लिए सांत्वना पुरस्कार बना तेलंगाना

बस्तर क्षेत्र की छह सीट भाजपा के और चार कांग्रेस के खाते में
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की 12 विधानसभा सीटों पर पिछले चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने वाली कांग्रेस को इसबार चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. बस्तर क्षेत्र की 12 सीट में से छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल कर ली है तथा दो सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं इस क्षेत्र में कांग्रेस को चार सीट मिली है.
 Chhattisgarh Election Results 2023: - बीजेपी का चला जादू
बीजेपी-56
कांग्रेस- 32
बीएसपी+ -2
अन्य- 0
Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर में पसरा सन्नाटा
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े को प्राप्त करती प्रतीत हो रही है-
बीजेपी-53
कांग्रेस- 35
बीएसपी+ -2
अन्य- 0

Chhattisgarh Election Results: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, ''राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है.''
Election Results 2023: सुवेंदु अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के बंगाली समुदाय को धन्यवाद दिया और  दावा किया कि बीजेपी के लिए उनके भारी समर्थन ने उस राज्य के विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाई.  उन्होंने कहा, ''मुझे छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का फोन आया और उन्होंने मुझे बंगाल फैक्टर के लिए धन्यवाद दिया.''
Chhattisgarh Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार भाजपा 55 सीट पर तथा कांग्रेस 32 सीट पर आगे है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी.
Election Results 2023: चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों में से ज्यादातर मतगणना में आगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया था जो पिछली सरकार में मंत्री थे और चुनाव हार गए थे. राज्य में जारी मतगणना के रुझानों में इनमें से पांच उम्मीदवार आगे हैं. यानी जनता ने चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों पर इस बार भरोसा जताया है.
Chhattisgarh Assembly Election Results: CM भूपेश बघेल पाटन सीट पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से भाजपा के विजय बघेल से 2470 मतों से आगे हैं.
Election Results 2023: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 1919 मतों से पीछे
सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भाजपा के खिलावन साहू से 1919 मतों से तथा चित्रकोट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज भाजपा के विनायक गोयल से 5579 मतों से पीछे हैं
Chhattisgarh Election Results: "यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाले हैं": छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है. कमल खिलने वाला है. छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है...यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है.


Chhattisgarh Elections Results 2023: तीसरे राउंड की गिनती के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के नेता टीएस सिंह देव अम्बिकापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेश अग्रवाल से 366 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ सरकार के 7 मंत्री रुझानों में पीछे
भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 13 में से नौ मंत्री शुरुआती दौर की गिनती के बाद से पीछे चल रहे हैं. ये मंत्री अपनी सीट पर हारते हुए नजर आ रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results:
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के नेता टीएस सिंह देव अम्बिकापुर सीट पर अब पीछे हो गए हैं.
Chhattisgarh Election Results Live: 90 में से 53 सीटों पर बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी से आगे थी और बीच में लगा कि दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है. लेकिन बाद में बीजेपी ने अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली. यहां की 90 में से 53 सीट पर बीजेपी आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
Chhattisgarh Assembly Election Results:
छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है: भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह 
Election Results: भूपेश बघेल 1452 वोटों के अंतर से आगे
पांचवें दौर की गिनती के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल पाटन से 1452 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 26854 वोट मिले हैं.
Chhattisgarh Assembly Election Results: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के गिरीश देवांगन से 8494 मतों से आगे हैं.
Election Results 2023 Live: BJP तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है: रमन सिंह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. 
Chhattisgarh Election Results Live:
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 54 सीटों से आगे चल रही है.
Chhattisgarh Election Results: सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट पर आगे
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी नेता विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पाटन सीट पर अब भूपेश बघेल आगे हो गए हैं.
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में चला बीजेपी का जादू
बीजेपी-53
कांग्रेस- 35
बीएसपी+ -1
अन्य- 1
Chhattisgarh Assembly Election Results: चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 51 और कांग्रेस 37 सीट से आगे चल रही है.
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुमत के पार
बीजेपी-48
कांग्रेस- 41
बीएसपी+ -0
अन्य- 1
Chhattisgarh  Election Results: छत्तीसगढ़ सरकार में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अम्बिकापुर सीट पर आगे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results: "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया": BJP नेता रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया. प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है. निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..."

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर
कांग्रेस- 42
बीजेपी-47
बीएसपी+ -0
अन्य- 1
Chhattisgarh Election Results: सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट पर पीछे हो गए हैं और इस सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल ने 484 वोटों से बढ़त बना ली है.
Election Results 2023: कौन नेता आगे और कौन पीछे
1.कांग्रेस नेता भूपेश बघेल- पाटन सीट पर पीछे
2.बीजेपी नेता विजय बघेल- पाटन सीट पर आगे
3.कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण सीट पर पीछे
4.बीजेपी नेता रमन सिंह- राजनंदगांव सीट पर आगे
5.बीजेपी नेता विक्रम उसेंडी- अंतागढ़ सीट पर आगे
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का उलटफेर
कांग्रेस- 40
बीजेपी-49
बीएसपी+ -0
अन्य- 1

Chhattisgarh Election Results 2023 : रुझानों के अनुसार
कांग्रेस- 47
बीजेपी-42
बीएसपी+ -0
अन्य- 1
Chhattisgarh Election Results 2023 Live:
कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण सीट पर पीछे हो गए हैं.
Chhattisgarh Election Results 2023 : रुझानों के अनुसार
कांग्रेस-  45
बीजेपी- 43
बीएसपी+ - 0
अन्य- 2
Chhattisgarh Elections: "बहुमत से BJP की सरकार बनने वाली है": छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने वाली है. पूरे प्रदेश में भ्रमण करने के बाद हमें विश्वास हुआ और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है."
Election Results 2023: जानें कौन नेता पीछे और कौन आगे
1.कांग्रेस नेता भूपेश बघेल- पाटन सीट पर आगे
2.बीजेपी नेता विजय बघेल- पाटन सीट पर पीछे
3.कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण सीट पर आगे
4.बीजेपी नेता रमन सिंह- राजनंदगांव सीट पर पीछे
5.बीजेपी नेता विक्रम उसेंडी- अंतागढ़ सीट पर पीछे
Chhattisgarh Election Results: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 53 और बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है.
Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट पर अब आगे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Assembly Election Results:
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अम्बिकापुर सीट पर आगे चल रहे हैं, जबकि सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट पर पीछे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results: कांग्रेस ने 57 सीटों पर बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 57 और बीजेपी 33 सीट पर आगे चल रही है.
Chhattisgarh Elections Results 2023: दिग्गज नेताओं की किस्मत का होगा फैसला
Election 2023: कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 में से 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी. भाजपा को सिर्फ 15 सीटें मिली थी. वहीं जेसीसी (जे) और बीएसपी को पांच और दो सीटें मिली थी.
Chhattisgarh Assembly Election Results: राज्य की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 51 सामान्य हैं. राज्य की 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
Chhattisgarh Elections: मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल आगे चल रहे हैं.
Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस ने 55 सीटों पर बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार कांग्रेस- 55, बीजेपी-34 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीएसपी शून्य पर है.
Chhattisgarh Elections Results 2023 Live: रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस 54 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. 
Election Results: बीजेपी नेता रमन सिंह राजनंदगांव सीट पर पीछे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results Live: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 52 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने अच्छी बढ़त बनाई हुई है और 52 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे है.
Chhattisgarh Election Results Live: : शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 47 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 47 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे है. अभी तक बीएसपी का खाता नहीं खुल पाया है.

Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस 42 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. जबिक बीजेपी 31 सीटों पर आगे है.
Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 38 सीटों पर आगे
मतगणना के शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 38 और बीजेपी 29 सीट पर आग चल रही है. 
Chhattisgarh Election Results Live:
बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनंदगांव सीट पर आगे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results: पाटन सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल आगे
शुरुआती रुझानों में पाटन सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल आगे चल रहे हैं.
Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में भूपेश बघेल पीछे
शुरुआती रुझानों में राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पाटन सीट पर पीछे चल रहे हैं.
Chhattisgarh Election Results: "आज जनादेश का दिन है": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "आज जनादेश का दिन है. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। "
Chhattisgarh Election Results: कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में बढ़त
छत्तीसगढ़ में मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 1 सीटों पर आगे चल रही है.
Chhattisgarh Elections Results 2023 Live: एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, सत्ताधारी दल कांग्रेस को भाजपा पर थोड़ी बढ़त मिल सकती है.
Chhattisgarh Election Results: कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला
राज्य में मुख्य मुकाबला जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच है, वहीं बिलासपुर संभाग की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस संभाग की कुछ सीटों पर अजीत जोगी की पार्टी और बसपा का प्रभाव है. आम आदमी पार्टी भी इस संभाग में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.
Chhattisgarh Elections: "हमारी सरकार पूरी मजबूती से यहां बनेगी": कांग्रेस नेता
चुनाव परिणाम पर छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने कहा, "प्रदेश में हमने  75 पार जाने का नारा लेकर काम किया है तो हम 75 पार जाएंगे और हमारी सरकार पूरी मजबूती से यहां बनेगी."

Chhattisgarh  Election Results: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हुई.
Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया.

Chhattisgarh  Elections: मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीपीपी) ने राज्य में गठबंधन में चुनाव लड़ा है.
Election Results 2023: आप के 53 उम्मीदवार की किस्मत का भी होगा फैसला
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (भानुप्रतापपुर सीट) भी शामिल हैं.
Chhattisgarh Assembly Election Results: अंबिकापुर सीट पर भाजपा ने टीएस सिंहदेव के खिलाफ नए चेहरे राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
Chhattisgarh Elections: कुल 1,181 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला रविवार को होगा.
Chhattisgarh Election Results: मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी मैदान में हैं.
Chhattisgarh Election Results: वोटों की गनती के लिए मतगणना केंद्र पर तैयारियां शुरू
रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी.
Chhattisgarh Assembly Election Results: राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के अनुसार कवर्धा और कसडोल विधानसभा क्षेत्र में गिनती पूरी करने के लिए सबसे अधिक 20 राउंड की आवश्यकता होगी तथा मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 12 राउंड की गिनती होगी.
Chhattisgarh Elections:"कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है": BJP
वोटों की गिनती पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने वाली होती है या हारती है थो आरोप लगाती है. कभी EVM पर सवाल उठाते हैं कभी संविधान बदलने की बात करते हैं, कभी कुछ ...
Chhattisgarh Elections Results 2023 Live: प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी. छह विधानसभा क्षेत्रों- पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल और भरतपुर-सोनहत में 21 टेबल की अनुमति दी गई है.
Chhattisgarh  Election Results: मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए 90 रिटर्निंग ऑफिसर, 416 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 4596 मतगणना कर्मी और 1698 माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
Election Results 2023: प्रत्येक मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के अनुसार प्रत्येक मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी तथा डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी.
Chhattisgarh Elections Results 2023 Live Updates: नक्सल प्रभावित जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
Chhattisgarh Election Results 2023 Live: सुबह आठ बजे मतगणना होगी शुरू
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार, बीजेपी ने मारी बाजी
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;