विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2013

सरकार के हैं 'हजारों हाथ', मुझे जेल भी भिजवा सकती है : मुलायम

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर हमला बोलते कहा कि सरकार का विरोध करने पर सीबीआई किसी को भी जेल में डाल सकती है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। मुलायम ने एक कार्यक्रम के दौरान आशंका जताई कि केंद्र सरकार उन्हें जेल भिजवा सकती है।

मुलायम ने कहा, लड़ाई कहां और किससे लड़ेंगे, सरकार से लड़ना आसान काम नहीं है। सरकार के हजार हाथ होते हैं। विरोध करोगे, तो मुकदमा दर्ज कर देंगे...सीबीआई लगा देंगे... जेल भेज देंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 मार्च को सपा मुखिया ने इसी तरह का आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस डराकर समर्थन ले रही हैं... हमने कई मौकों पर बुरे वक्त में केंद्र सरकार को बचाया है, लेकिन हमारे पीछे सीबीआई को लगा दिया गया।

मुलायम ने आडवाणी की तारीफ को लेकर उनकी आलोचना करने वालों को भी आड़े हाथ लिया। मुलायम ने कहा कि विभिन्न दलों में अच्छे नेता हैं और किसी अच्छे नेता की तारीफ करने में क्या हर्ज है… मुलायम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी तारीफ की।

गौरतलब है कि हाल ही में मुलायम सिंह ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए थे, जिसके बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और उनके बीच जुबानी जंग का दौर शुरू हो गया था। बाद में सपा ने केंद्र सरकार से बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग भी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस, यूपीए, समाजवादी पार्टी, सपा, Mulayam Singh Yadav, Congress, Samajwadi Party, SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com