विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2012

संसद में कोयला आवंटन रिपोर्ट पर भारी हंगामा, बीजेपी ने मांगा पीएम से इस्तीफा

संसद में कोयला आवंटन रिपोर्ट पर भारी हंगामा, बीजेपी ने मांगा पीएम से इस्तीफा
नई दिल्ली: सीएजी रिपोर्ट को लेकर आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने भारी हंगामा किया, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।  वहीं प्रधानमंत्री ने एनडीटीवी से कहा है कि वह सीएजी रिपोर्ट पर विपक्ष के साथ बहस को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सदन में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे।

कोयला आवंटन के मामले पर आई सीएजी रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष पहले ही कह चुका था कि वह इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करेगा और सीएजी की रिपोर्ट का मामला जोर-शोर से सदन में उठाया जाएगा।

दरअसल सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कोयला आवंटन में नीलामी की प्रक्रिया न अपनाये जाने से एक लाख 80 हजार करोड़ के घाटे आंकड़ा पेश किया है, जिस पर बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है और इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arun Jaitley, BJP, CAG, CAG Report On Coal, Coal Scam, Comptroller And Auditor General, Manmohan Singh, Sushma Swaraj, सुषमा स्वराज, बीजेपी, सीएजी, कोल आवंटन पर सीएजी, कोयला घोटाला, मनमोहन सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com