विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2018

बुलंदशहर हिंसा: चश्मदीद को क्राइम सीन पर ले गई पुलिस, कहा- जॉनी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को घुटनों के बल बिठाया, प्रशांत ने मारी गोली

बुलंदशहर (Bulandshahr Violence) में हुई इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मामले में पुलिस, चश्मदीद को क्राइम सीन पर ले गई.

3 दिसंबर को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या की गई थी.

नई दिल्ली:

बुलंदशहर (Bulandshahr Violence) में हुई इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मामले में पुलिस, चश्मदीद को क्राइम सीन पर ले गई. चश्मदीद ने बताया कि जॉनी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को पकड़ा और घुटनों के बल बिठाया. इसके बाद प्रशांत ने उनकी रिवॉल्वर छीनी और उन्हें गोली मार दी. बता दें कि बुलंदशहर में हुई हिंसा के 25 दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने वाले प्रशांत नट को गिरफतार किया था. प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद कुछ चौकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे ये साफ हो जाता है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को घेरकर मारा गया. ये एक दुर्घटना नहीं थी. इस बीच प्रशांत नट को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारे की 25 दिन बाद हुई गिरफ्तारी, प्रशांत नट ने कबूला जुर्म

इससे पहले पुलिस की पूछताछ में प्रशांत ने ऐसे-ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जो हैरान करने वाले हैं. प्रशांत नट ने सुबोध कुमार सिंह पर गोली चलाई थी, इस बात को उसने स्वीकार कर तो लिया है, मगर अब ये भी बात सामने आई है कि सुबोध कुमार सिंह पर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया गया था और उन्हें जलाने की भी कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को उन्हीं की लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर गोली मारी गई थी. इतना ही नहीं, गोली मारने से पहले कलुआ नाम के एक और आरोपी ने कुल्हाड़ी से सुबोध सिंह के सिर पर वार किया था. साथ ही उसने सुबोध सिंह का अंगुठा भी काटा था.

Exclusive: बुलंदशहर मामले में बड़ा खुलासा: पहले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की उंगली काटी, फिर कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार और तब मारी गोली

दरअसल, 3 दिसंबर को बुंलदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की मौत को लेकर दिल दहला देनी वाली बातें सामने आई हैं. गौकशी के बाद हिंसक भीड़ को इंस्पेकटर सुबोध कुमार समझा रहे थे, तभी कलुआ नाम के एक शख़्स ने कुल्हाड़ी से इंसपेक्टर पर हमला कर दिया. पहले किए वार से इंसपेक्टर सुबोध कुमार की उंगली कट गई. फिर भी कलुआ नहीं माना और लगातार किए गए वार से कुल्हाड़ी से सुबोध कुमार का सर भी फ़ट गया. सुबोध कुमार अपनी जान बचाने के लिए खेत की तरफ़ भागे, जहां पर 31 साल के प्रशांत नट और उसके साथियों ने सुबोध कुमार को पकड़ लिया. सुबोध कुमार ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें सुमित नाम के एक लड़के की मौत हो गई , जिसके बाद प्रशांत नट और उसके साथियों ने सुबोध की लाइसेंसी रिवाल्वर छीन ली. रिवाल्वर छीनने के बाद जॉनी नाम के एक शख़्स ने सुबोध कुमार को पकड़ कर घुटनों के बल बैठा दिया और प्रशांत नट ने सुबोध कुमार की ही रिवाल्वर से सुबोध कुमार को गोली मार दी. ये लोग इतने में ही नहीं रुके, सुबोध कुमार के मृत शरीर पर भी इन लोगों ने लाठियों और पत्थर से वार किया. 

थोड़ी देर बाद जब बाक़ी पुलिस वाले पथराव के बीच सुबोध कुमार के शरीर को गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे तो भीड़ ने गाड़ी पर ही पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस वाले सुबोध कुमार को छोड़ कर भाग गए. गाड़ी उपद्रवियों ने अपने कब्ज़े में ले ली और सुबोध कुमार को गाड़ी सहित जलाने की कोशिश भी की. लेकिन किसी तरह पुलिस वालों ने सुबोध कुमार को जलने से बचाया.

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारे की 25 दिन बाद हुई गिरफ्तारी, प्रशांत नट ने कबूला जुर्म

प्रशांत नट की पहचान कई वीडियो के आधार पर की गई थी, प्रशांत घटना के बाद से अपने परिवार सहित ग़ायब था. कुल्हाड़ी से वार करने वाले कलुआ की पुलिस अब भी तलाश कर रही है. 

दरअसल, योगेश राज अब भी हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी है. 3 दिसंबर को गौकशी के बाद हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या की गई थी. बता दें कि इससे पहले इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में पुलिस को जीतू फौजी को गिरफ्तार किया था. आरोपी नंबर-11 जीतू उर्फ फौजी घटना के दिन पुलिस चौकी के सामने सक्रिय तौर पर मौजूद था.

बुलंदशहर हिंसा: कोर्ट ने 4 बेगुनाहों को किया रिहा, पीड़ितों ने बताया, कैसे गिरफ्तारी ने पूरे परिवार को कर दिया बर्बाद

वहीं, बुलंदशहर में गोकशी के मुद्दे पर भड़की हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के घरवालों का आरोप लगाया था कि इस घटना के सबूत मिटाए जा रहे हैं. NDTV से खास बातचीत में सुबोध कुमार की पत्नी और बेटे ने कहा कि क़ातिल खुलेआम घूम रहा है क्योंकि उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है.

VIDEO: बुलंदशहर हिंसा : इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार का कातिल गिरफ्तार

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com