
मायावती ने कांग्रेस पर किया हमला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस को पूरे करने होंगे अपने वादे - मायावती
बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस को दिया समर्थन
कांग्रेस को जनता ने मजबूरी में चुना है -मायावती
यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक आज: क्या महागठबंधन की कवायद को मायावती दे सकती हैं झटका
मायावती ने कहा कि यदि इस मामले में राजस्थान में भी कांग्रेस को बसपा के समर्थन जरूरत महसूस हुई तो वहां भी भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस को समर्थन दिया जा सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस में से किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इन राज्यों में बसपा को मध्य प्रदेश में दो और राजस्थान में छह सीटें मिली है. वहीं मध्य प्रदेश में सामान्य बहुमत के जादुई आंकड़े से महज दो सीट पीछे रही कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 सीट मिली हैं जबकि राजस्थान में कांग्रेस ने 99 और भाजपा ने 73 सीटें जीती हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा को चुनाव में उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिलने का जिक्र करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में जनता केन्द्र एवं इन राज्यों में भाजपा सरकारों की गलत नीतियों से इतना ज्यादा दुःखी हो गयी थी कि किसी भी कीमत पर भाजपा को फिर से सत्ता में वापस आते नहीं देखना चाहती थी.
यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक आज: क्या महागठबंधन की कवायद को मायावती दे सकती हैं झटका
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर लोगों ने अपने दिल पर पत्थर रखकर, नहीं चाहते हुये भी,इन राज्यों में काफी सालों तक सत्ता में रही कांग्रेस को ही मजबूत विकल्प मानकर वोट दिया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी जनता की इस मजबूरी का लाभ उठाने की कोशिश करेगी. इसके मद्देनजर मायावती ने कांग्रेस और भाजपा की सरकारों में दलित, अल्पसंख्यकों, मजदूर और किसानों का शोषण बंद नहीं होने का हवाला देते हुये बसपा कार्यकर्ताओं से अगले साल लोकसभा चुनाव के लिये अभी से जुटने का आह्वान किया.
VIDEO: मायावती ने कहा कि बीजेपी से जनता परेशान थी.
इस बीच सपा ने भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने में समर्थन देने की घोषणा की है. सपा को राज्य में एक सीट मिली है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करती है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं