विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2015

हरियाणा : सोनीपत में दो बक्सों में मिले युवक-युवती के शव, 'ऑनर किलिंग' का शक

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में दो बक्सों में युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई है, और पुलिस को शक है कि यह 'ऑनर किलिंग' का मामला हो सकता है।

नेशनल हाइवे नंबर 1 पर ताऊ देवीलाल पार्क के पास दो बक्सों में बंद मिले इन शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, और उन्होंने 'ऑनर किलिंग' का शक जताया है। बताया गया है कि दोनों शव नग्नावस्था में थे। युवती के हाथों में उस तरह की चूड़ियां देखी गईं, जो आमतौर पर नवविवाहिताएं पहना करती हैं। शवों को देखकर लगता है कि हत्या गला दबाकर की गई। युवक की हत्या किए जाने से पहले उसके पैर भी काटे गए। फिलहाल दोनों में से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मोटे तौर पर यह 'ऑनर किलिंग' का मामला हो सकता है, जिसकी जांच के लिए दिल्ली और यूपी पुलिस से भी संपर्क किया गया है, ताकि मामले को जल्द निपटाया जा सके। पुलिस का यह भी कहना है कि संभवतः हत्याएं कहीं और की गई थीं, और शवों को यहां लाकर फेंक दिया गया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, सोनीपत, ऑनर किलिंग, युवक युवती, Honour Killing, Sonepat, Haryana, बक्से में शव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com