विज्ञापन
Story ProgressBack

बीजेपी हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में अकेले चुनाव लड़ेगी, फिर बनायेगी सरकार: अमित शाह

पार्टी सूत्रों ने शाह के हवाले से बताया कि पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

Read Time: 3 mins
बीजेपी हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में अकेले चुनाव लड़ेगी, फिर बनायेगी सरकार: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में आएगी.

यहां पंचकूला में पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि भाजपा इस साल अक्टूबर से पहले होने वाले राज्य चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी.

पार्टी सूत्रों ने शाह के हवाले से बताया कि पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

हरियाणा भाजपा ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरियाणा के लोगों ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

मीडिया को बैठक की कार्यवाही कवर करने की अनुमति नहीं दी गई. इस वर्ष मार्च में भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह ओबीसी नेता नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था.

भाजपा नेता किरण चौधरी ने कहा कि अपने संबोधन के दौरान शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भरा. ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, मुख्यमंत्री सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और वरिष्ठ नेता सौदान सिंह मौजूद थे.

इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, लोकसभा सांसद नवीन जिंदल और धर्मबीर सिंह, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी मौजूद थे.

वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़, रामबिलास शर्मा, मंत्री मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, कंवर पाल, असीम गोयल, विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल विज सहित अन्य नेता भी मौजूद थे. बैठक में राज्य स्तर के वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी और सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 4,500 पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक के बाद शाह ने राज्य इकाई के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. पार्टी ने कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया है. इसमें राज्य सरकार की विभिन्न पहल और योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा, जिनमें घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क समाप्त करना और 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करना आदि शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देश के इन हिस्सों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल
बीजेपी हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में अकेले चुनाव लड़ेगी, फिर बनायेगी सरकार: अमित शाह
'आम सहमति का उपदेश, नहीं समझ रहे जनता का संदेश' : संसद में सत्तापक्ष-विपक्ष गतिरोध पर सोनिया गांधी
Next Article
'आम सहमति का उपदेश, नहीं समझ रहे जनता का संदेश' : संसद में सत्तापक्ष-विपक्ष गतिरोध पर सोनिया गांधी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;