विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2020

बंगला खाली करने से पहले प्रियंका गांधी ने चाय पर बुलाया तो अनिल बलूनी ने जताई असमर्थता, कहा... 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सरकारी बंगले को खाली करने से पहले BJP नेता अनिल बलूनी (Anil Baluni) को पत्नी के साथ चाय पर आमंत्रित किया था. अनिल बलूनी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर इसका जवाब दिया है.

बंगला खाली करने से पहले प्रियंका गांधी ने चाय पर बुलाया तो अनिल बलूनी ने जताई असमर्थता, कहा... 
प्रियंका गांधी 1997 से 35, लोधी एस्टेट बंगले में रह रही हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सरकारी बंगले को खाली करने से पहले BJP नेता अनिल बलूनी (Anil Baluni) को पत्नी के साथ चाय पर आमंत्रित किया था. अब बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर इसका जवाब दिया है. अनिल बलूनी ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा, 'चाय का निमंत्रण मिला, लेकिन अभी नहीं आ सकता. कैंसर के इलाज के बाद घर वापस आया हूं. अभी डॉक्टरों ने घर पर ही रहने को कहा है. बलूनी ने 35, लोधी ऐस्टेट पर जाने के बाद प्रियंका को घर पर सपरिवार भोजन के लिए आमंत्रित किया है.

बंगला छोड़ने के लिए और वक्त मांगने की खबर को प्रियंका गांधी ने बताया 'फेक न्यूज'

उन्होने प्रियंका गांधी को उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन खिलाने की भी पेशकश की है और चाय के निमंत्रण के लिए आभार जताया है. मालूम हो कि प्रियंका गांधी का सरकारी बंगला अनिल बलूनी को आवंटित हुआ है. प्रियंका गांधी 1997 से 35, लोधी एस्टेट बंगले में रह रही हैं. गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस नेता को मिले SPG सुरक्षा को वापस लेने के बाद आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें यह बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था. प्रियंका गांधी को भेजे गए एक सरकारी नोटिस में उनसे 1 अगस्त तक यह बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.
 

उधर, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'अनिल बलूनी और उनकी पत्नी से बात हुई. मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूं. उन्हें नए घर की शुभकामनाएं देते हुए आशा करती हूं कि उन्हें भी इस घर में उतनी ही ख़ुशियां मिलें जितनी मुझे और मेरे परिवार को मिलीं.

प्रियंका गांधी के सरकारी बंगले को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने किया यह दावा, सुरजेवाला बचाव में उतरे

उधर, सूत्रों ने बताया कि यहां से खाली करने के बाद वह गुरुग्राम में अपने घर में कुछ समय के लिए रहेंगी. इसके बाद उनके नई दिल्ली वापस आने की उम्मीद है. कई कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताई थी जब प्रियंका वाड्रा को बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.

प्रियंका गांधी का सरकारी बंगला खाली कराने के नोटिस पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'तुगलकी फैसलों से हम...'

बता दें कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रियंका से नयी दिल्ली स्थित सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली करने को कहा था. उसकी ओर से जारी आदेश में कहा गया कि SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास '35 लोधी एस्टेट' खाली करना पड़ेगा, क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवास सुविधा नहीं मिलती. 

VIDEO: प्रियंका गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com