
- पटना में बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
- घटना ट्विन टॉवर के पास हुई जब खेमका अपने घर लौट रहे थे.
- पुलिस ने बताया कि खेमका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- बिहार में यह पहली हत्या नहीं, कुछ महीने पहले मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की भी हत्या की गई थी.
बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और सूबे के सबसे बड़े कारोबारी में से एक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात को पटना के गांधी मैदान थाना से कुछ दूर ट्विन टॉवर के पास अंजाम दिया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया है जब खेमका ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौटे थे. पुलिस के अनुसार गोपाल खेमका की घटनास्थल पर मौत हो गई.

घटना शुक्रवार देर रात पौने बारह की बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गोपाल खेमका पर हमला करने वाले आरोपी बाइक से आए थे. आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है.
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025
पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन
खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा
दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार
अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके
ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज
गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!
जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस
पीड़ित परिजनों को आरोप है कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची. पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी.

कुछ दिन पहले ही पटना में मंत्री अशोक चौधरी के घर के गेट के पास एक युवक पर गोली चलाने की घटना सामने आई थी. बगल में ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बंगला है. पटना के वीआईपी इलाके में गोली चलने की घटना से प्रशासन अलर्ट हो गया था. बाइक पर सवार अपराधियों ने जिस युवक पर गोली चलाई थी, वो बाल-बाल बच गया था. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया था कि जिस पर फायरिंग हुई है, उस युवक का नाम राहुल है. सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर फायरिंग हुई. दो अपराधी बाइक से थे, जो गोली चलाकर भाग गए.
आपको बता दें कि बिहार में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ महीने पहले ही मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया था जब प्रॉपर्टी डीलर अपनी बाइक से पान खाने के लिए निकले थे.अपराधियों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर की बाइक रोकी और बाद में उन्हें गोली मार दी. पुलिस ने मृतक की पहचान टुनटुन चौधरी के रूप में की थी.

घात लगाकर किया गया था हमला
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अपराधियों ने घात लगाकर प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी पर हमला किया था. पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात वे यादव नगर गेट से पान खाकर अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पताही शिव मंदिर के पास उन्हें रोक लिया और और पीठ में गोली मार दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं