केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के संदर्भ में की गयी एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला.गृहमंत्री पर संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. हालांकि विपक्ष की तरफ से हुए हमले का बीजेपी की तरफ से जोरदार पलटवार किया गया. पहले राज्य सभा में किरेन रिजिजू ने साफ किया कि गृहमंत्री के बयान को उन्होंने पूरा सुना है गृहमंत्री जी ने बहुत साफ शब्दों में बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का भाव व्यक्त किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि बाबा साहब के जीते जी कांग्रेस पार्टी ने कैसे उनका अपमान किया. बाद में पीएम मोदी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी की तरफ से शाह के भाषण का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है.
अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह मंगलवार को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बहस के दौरान सदन को संबोधित किया था. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. इसी दौरान बातों ही बातों में उन्होंने कहा था कि बीआर अंबेडकर का नाम लेना अब एक "फैशन" बन गया है. अब यह एक फैशन हो गया है.अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
सत्यमेव जयते!
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 18, 2024
गृहमंत्री @AmitShah जी ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए बताया कि नेहरू जी ने बाबासाहेब अंबेडकर जी के बारे में क्या कहा था... pic.twitter.com/1ImUIiyTKT
पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा
पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के कुकर्मों, विशेषकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है, तो वे गलत सोच रहे हैं! देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ.अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है.''
- पीएम मोदी ने अंबडेकर को लेकर कांग्रेस के गुनाहों को गिनाते हुए लिखा, '' उन्हें (अंबेडकर) एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हराया. पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया. उन्हें भारत रत्न देने से इनकार किया गया. संसद के सेंट्रल हॉल में उनके गौरव को स्थान नहीं दिया.''
- उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले. लेकिन, वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वर्षों तक वह सत्ता में रहे, लेकिन, एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कोई काम नहीं किया.''
- पीएम मोदी ने गृह मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ.अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी में लिप्त हैं! दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते हैं.''
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस नेताओं ने मकर द्वार पर किया प्रदर्शन
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और शाह से माफी की मांग की. संसद भवन के ‘मकर द्वार' के निकट कांग्रेस, द्रमुक और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसद एकत्र हुए और शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की. उन्होंने ‘जय भीम' और ‘बाबासाहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे लगाए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, द्रमुक नेता टी आर बालू और कई विपक्षी सांसद बाबासाहेब की तस्वीर लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-:
वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी का भी नाम, जानें कौन-कौन हैं शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं