
जेडीएस-कांग्रेस में मतभेद की खबरों के बीच आज राज्य बीजेपी की अहम बैठक होगी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस में मतभेद की आ रही हैं खबरें
इस बीच बेंगलुरु में आज राज्य बीजेपी की अहम बैठक होगी
बैठक में राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की संभावना है
यह भी पढ़ें : क्या संकट में कर्नाटक सरकार? JDS-कांग्रेस ने बुलाई रविवार को अहम बैठक
आपको बता दें कि जेडीएस और कांग्रेस के बीच बजट और कई दूसरे मुद्दे पर मतभेद की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा था कि गठबंधन में आये तनाव के चलते उन्हें संदेह है कि यह सरकार शायद ही अपना कार्यकाल पूरा कर पाए. सिद्धरमैया ने कहा था कि यह (सरकार) तब तक रहेगी जब तक संसदीय चुनाव पूरे नहीं हो जाते. उसके बाद सभी घटनाक्रम होंगे. वहीं परमेश्वरा ने सिद्धरमैया के इस दावे पर कोपल में संवाददाताओं से कहा कि अध्यक्ष (कांग्रेस की राज्य की इकाई के) के तौर पर मैं यह स्पष्टीकरण दे रहा हूं कि हम पांच साल तक इस सरकार को चलाने के लिए सहमत हुए हैं. अन्य लोग बाहर जो बात कर रहे हैं, वह अप्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा, कि बाहरी लोग अलग तरह से बात करते हैं.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में जदएस-कांग्रेस गठबंधन को लेकर उप-मुख्यमंत्री परमेश्वरा ने किया यह बड़ा दावा
पिछले महीने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनने के बाद दोनों दलों ने पांच सदस्यीय समन्वय एवं निगरानी समिति का गठन किया था. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस समिति के चेयरमैन और दानिश अली संयोजक हैं. समिति में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब बजट को लेकर कांग्रेस-JDS में टकराव, राहुल गांधी ने कराई सुलह
VIDEO: कर्नाटक: बजट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस में टकराव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं