
- नए अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी को आगामी चुनावों में सशक्त संगठन मिलने की संभावना है
- अब तक 20 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव हो चुके हैं
- अगले दो दिनों में बाकी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम भी घोषित किए जाएंगे
- अगले कुछ दिनों में बीजेपी नेतृत्व के बारे में महत्वपूर्ण संकेत सामने आ सकते हैं
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, मिजोरम, अंडमान-निकोबार और मध्य प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्त किया है. बता दें कि अभी तक इन 8 राज्यों और एक केंद्र शासित में ही प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यहां आपको बता दें कि अब तक 20 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव हो चुके हैं. इसी के साथ अगले दो दिनों में बचे हुए राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के भी नाम सामने आ जाएंगे. ऐसे में हम यहां आपके लिए इन 8 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए प्रदेश अध्यक्षों की सूची लेकर आए हैं.
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
- महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण
- तेलंगाना में एन रामचंद्रराव
- आंध्र प्रदेश पीवीएन माधव गारू
- उत्तराखण्ड महेंद्र भट्ट
- हिमाचल प्रदेश राजीव बिंदल
- पुड्डुचेरी वी पी रामलिंगम
- मिजोरम के बेचुआ
- अंडमान निकोबार अनिल तिवारी
- मध्य प्रदेश हेमंत खंडेलवाल
कहा जा रहा है कि राज्यों में नए नेतृत्व की स्थापना से जहां पार्टी को आगामी चुनावों के लिए सशक्त संगठन मिलेगा, वहीं ये प्रक्रिया राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए मंच तैयार कर रही है. अगले कुछ दिनों में बीजेपी नेतृत्व को लेकर अहम संकेत सामने आ सकते हैं.
कौन हैं रविंद्र चव्हाण, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी विश्वासपात्र रवींद्र चव्हाण मूल रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र के ठाणे जिले के डोंबिवली से हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति आगामी स्थानीय निकाय (एमएमआर) चुनावों से पहले हुई है, जिसे सभी दल काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं. रवींद्र चव्हाण की पदोन्नति ऐसे रणनीतिक समय पर हुई है, जब इस साल के अंत में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसमें ठाणे और कल्याण-डोंबिवली नगर निगम जैसे प्रमुख नागरिक निकाय शामिल हैं.
कौन हैं हेमंत खंडेलवाल, मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल की राजनीतिक यात्रा उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद शुरू हुई, जब उन्होंने 2008 के उपचुनावों में बैतूल से सांसद के रूप में उनका स्थान लिया. इसके बाद, उन्होंने 2013 में बैतूल से विधायक के रूप में चुनाव जीता और 2018 तक अपना कार्यकाल पूरा किया. 2023 में, वह फिर से विधायक चुने गए और वर्तमान में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं