Bihar Election Results 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. वहीं, जनसुराज भी अपनी दमदार पैठ का दावा कर रहा है.बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है तो वहीं विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है. बेशक कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि जनता राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को दूसरा मौका देगी या बदलाव का रास्ता चुनेगी.
Bihar Assembly Election Results 2025 Live Updates :
Election Results : पुलिसकर्मी मतगणना केंद्र पर मतगणना के दिन ड्यूटी पर पहुंचे
भोजपुर, बिहार: पुलिसकर्मी मतगणना केंद्र पर मतगणना के दिन ड्यूटी पर पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी.
Election Results : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज होंगे घोषित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Bihar Election Result: सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
बिहार में चुनाव नतीजों से पहले सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Election Results : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज होंगे घोषित, जानें कहां कैसा है माहौल
Bihar Result: काउंटिंग से पहले समस्तीपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद
समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज सक्रिय हैं. स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम द्वारा उक्त स्थल पर घेराबंदी की गई. इस दौरान एक मिनी ट्रक और एक कार पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया.
Bihar Election Results LIVE: हमें 200 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी- बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नवीन
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, '...हम सभी को पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए की सीटें 2010 के चुनावों के आसपास होंगी. एनडीए सरकार बनाने जा रहा है. हमें 200 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.'
उन्होंने यह भी कहा, 'वे (राजद) अभी भी 'जंगलराज' की अपनी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. राजद 'जंगलराज' का प्रतीक है.'
Election Results : हमें 200 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी... नितिन नवीन
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम सभी को पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए की सीटें 2010 के चुनावों के आसपास होंगी. एनडीए सरकार बनाने जा रहा है...हमें 200 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने यह भी कहा, "वे (राजद) अभी भी 'जंगलराज' की अपनी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. राजद 'जंगलराज' का प्रतीक है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: जानें सुगौली सीट पर क्या अपडेट
सुगौली का नाम इतिहास में दर्ज है. 1816 में ब्रिटिश शासन और नेपाल के बीच यहीं प्रसिद्ध 'सुगौली संधि' पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसने भारत-नेपाल सीमा की आधार-रेखा तय की. स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में भी यह इलाका सक्रिय रहा. महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए चंपारण सत्याग्रह में सुगौली की भूमिका उल्लेखनीय रही.
यहां पढ़ें- सुगौली सीट का रिजल्ट
Election Results : एनडीए की जीत के लिए प्रार्थना
पटना : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए प्रार्थना करते हुए एक मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों पर दुग्धाभिषेक किया.
Bihar Assembly Election Results LIVE : BJP के खिलाफ बड़ा गुस्सा है, क्योंकि BJP कभी बिहार के बारे में बात नहीं करती'- सांसद पप्पू यादव
Bihar Election Result LIVE: राबड़ी देवी के घर बाहर मतगणना से पहले सन्नाटा
पटना में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल है. राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर बाहर मतगणना से पहले सन्नाटा है. जैसे-जैसे वोटिंग की गिनती शुरू होगी वैसे-वैसे समर्थकों का जमावड़ा बढ़ना शुरू होगा.
सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम खुलेगा. माना जा रहा है कि शुरुआती रुझान साढ़े 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे.
Bihar Assembly Election Results LIVE: मतगणना केंद्रों पर पहुंचे लगे पुलिसकर्मी
बिहार के गया में मतगणना केंद्रों पर मतगणना के लिए पुलिसकर्मी पहुंच रहे हैं. बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी.
यह भी पढ़ें- सिकटा विधानसभा: बिहार का सीमावर्ती इलाका, जहां बदलाव की कहानी लिखते हैं मतदाता
दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा- RJD सांसद मनोज झा
Bihar Election Result LIVE: बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, 'हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में बदलाव होगा और दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है, बाज़ार का खेल है, 'शहंशाह' का खेल है. हम वह खेल नहीं खेलते.'
Bihar Assembly Election Results LIVE : अकबर रोड पर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर 24 अकबर रोड पहुंचे हैं, जिसपर लिखा है - वोट चोर गद्दी छोड़ और मोदी जिसको चाहेंगे उसको जिताएंगे.
Bihar Assembly Election Results LIVE : राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर का दृश्य
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर का दृश्य. Bihar Elections 2025 के लिए आज मतगणना होगी.
Bihar Assembly Election Results LIVE : विजय कुमार सिन्हा ने अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू होने से पहले अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Bihar Assembly Election Results LIVE : हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की - हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की
भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह कहते हैं, "2025 - एनडीए नीतीश के नाम. हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है. हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों."
परिणाम एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे- बिहार के मंत्री हरि साहनी
बिहार चुनाव के लिए मतगणना से पहले, बिहार के मंत्री हरि साहनी ने कहा, 'आज के नतीजे एनडीए सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब होंगे. परिणाम एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे और हम उम्मीद से अधिक सीटें हासिल करेंगे.'
Bihar Assembly Election Results LIVE : बिहार चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होंगे, जानिए क्यों है चर्चा में पोस्टर वॉर
Bihar Assembly Election Results LIVE : बिहार चुनाव 2025 में अब तक जनसुराज पार्टी की कैसी रही भूमिका, जानें
Bihar Assembly Election Results LIVE :दरभंगा के बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना दिवस - दरभंगा के बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के दृश्य, जहां मतगणना प्रक्रिया से पहले कर्मियों को तैनात किया गया है और तैयारियां की जा रही हैं.
भाजपा समर्थकों ने विधानसभा की तस्वीर पर चढ़ाया दूध
बिहार में मतगणना शुरू होने से पहले भाजपा समर्थक विधानसभा की तस्वीर पर दूध चढ़ा रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : पटना के ए.एन. कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र की तस्वीरें
Bihar Elections 2025 के लिए वोटों की गिनती आज होगी. पटना के ए.एन. कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र की तस्वीरें
Bihar Assembly Election Results LIVE : मतगणना कर्मचारी केंद्रों पर पहुंचे
बांका, बिहार: मतगणना कर्मचारी केंद्रों पर पहुंचे और मतगणना हॉल में प्रवेश करने के लिए लंबी कतारों में खड़े देखे गए
पटना के ए.एन. कॉलेज से आईं मतगणना केंद्र की तस्वीरें
बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती आज होगी. पटना के ए.एन. कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र की तस्वीरें आना शुरू हो गई हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : जल्द शुरू होगी मतगणना
गया जी, बिहार: गया कॉलेज और बाजार समिति केंद्रों पर 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना शीघ्र ही शुरू होगी, जहां अधिकारी, सुरक्षा बल, उम्मीदवारों के एजेंट और प्रशासनिक कर्मी इंतजार कर रहे हैं.
'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी- विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने नतीजों से पहले कहा, 'चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी...'
Bihar Assembly Election Results LIVE : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के एक हनुमान मंदिर में प्रार्थना की
बिहार: आज सुबह 8 बजे शुरू होने वाली बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के एक हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.
Election results 2025 : NDA का जाना तय.... मृत्युंजय तिवारी
Bihar Election 2025 की मतगणना से पहले, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे, बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा. नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे. जनता ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनादेश दिया है. NDA का जाना तय है.
Election Results : मतगणना केंद्र के मीडिया रूम से दृश्य.
बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती आज होगी. पटना के ए.एन. कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के मीडिया रूम से दृश्य.
Election Results : राबड़ी देवी के आवास से तस्वीरें
पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से तस्वीरें
Election Results 2025 LIVE : मतगणना से पहले पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती
भागलपुर, बिहार: सात विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना से पहले पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
Bihar Election Results Live : 50 क्विंटल लड्डू तैयार करना शुरू
सहरसा, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, महिषी विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार गुंजेश्वर साहू के समर्थकों ने उनकी जीत की उम्मीद में 50 क्विंटल लड्डू तैयार करना शुरू कर दिया है.
Bihar Election Results Live : तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणियों को किया खारिज
आरजेडी के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स की उन सभी भविष्यवाणियों को खारिज किया कि एनडीए को बहुमत मिलेगा. कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि रिकॉर्ड मतदान जनता के असंतोष और बदलाव की इच्छा का संकेत है.
Bihar Election Results Live : .एग्जिट पोल्स ने एनडीए की जीत अनुमान जताया
बुधवार को आए ‘एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया गया है कि राजग को 243 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत वोट के साथ 121 से 141 सीट मिल सकती हैं जबकि महागठबंधन को 41 प्रतिशत वोट के साथ 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं ‘टुडेज चाणक्य’ ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि राजग को 160 और महागठबंधन को 77 सीट मिल सकती हैं. बता दें कि इन दोनों चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने बिहार में अंतिम चरण के मतदान के एक दिन बाद अपना एग्जिट पोल जारी किया.
-मैट्रिज’ने एनडीए 147 से 167 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत का आंकड़े अनुमान जताया है.वहीं महागठबंधन को 70 से 90 सीटें और जन सुराज को शून्य से दो सीट मिलने की संभावना जताई है
-दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 145 से 160 सीटें और महागठबंधन को 73 से 91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
-पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 133 से 159 सीटों की संभावना जताई गई है और महागठबंधन को 75 से 101 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.जनसुराज को 0 से 5 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
-चाणक्या स्ट्रेटजीज ने एनडीए को 130 से 138 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया है. महागठबंधन को 100 से 108 सीट के साथ एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. अन्य दलों को तीन से पांच सीट मिलने का अनुमान जताया है.
-पोल स्ट्रेट के सर्वेक्षण में एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. महागठबंधन को 87 से 102 सीटें और अन्य को तीन से पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
Bihar Election Results Live : एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह, पहले से ही दिए मिठाइयों के ऑर्डर
बिहार में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स में सभी ने एनडीए की एकतरफा जीत का अनुमान लगाया है. एनडीए में उत्साह का माहौल है और बीजेपी नेताओं ने पहले से ही इसे विजय दिवस बताते हुए मिठाइयों के बड़े ऑर्डर दे दिए हैं. बता दें कि एनडीए में पांच दल शामिल हैं. 243 सीटों में अधिकांश पर जद(यू) और बीजेपी ने समान रूप से 101-101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.













