मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओ की तरफ से किये जा रहे चुनाव प्रचार में भाषा की मर्याद लगातार टूट रही है. एक चुनावी सभा में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'आइटम 'बताया था. जिसके बाद बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर हमला तेज हो गया था. शिवराज सिंह चौहान ने विरोध स्वरूप कल दो घंटे तक मौन व्रत रखने की बात कहीं थी. अब हाल ही मैं बीजेपी में शामिल होने वाले राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) ने
कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर अपशब्द का प्रयोग कर दिया.
मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा, शिवराज करेंगे मौन व्रत
बीजेपी नेता ने पत्रकार के साथ बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर गलत बात कही. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने राजवती सिंह से शादी की है चूंकि राजवती सिंह उनकी कानूनी रूप से विवाहित जीवित पत्नी हैं, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उनका नाम उल्लेख किया है. इसी मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने राजवती सिंह को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया.
VIDEO:खबरों की खबर : नेताओं की बिगड़ी जुबान, महिला विरोधी बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं