विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

सेना भर्ती पर्चा लीक : महाराष्ट्र और गोवा से 18 लोग गिरफ्तार, 350 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया

सेना भर्ती पर्चा लीक : महाराष्ट्र और गोवा से 18 लोग गिरफ्तार, 350 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया
रविवार को सेना भर्ती बोर्ड परीक्षा होने वाली थी. (प्रतीकात्मक चित्र)
ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे की क्राइम ब्रांच ने सेना की भर्ती के परीक्षा पेपर लीक करने के मामले में 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है. ठाणे क्राइम ब्रांच को मिली एक गुप्त सूचना के ज़रिये इस रैकेट का पर्दाफ़ाश हुआ. रविवार सुबह वेस्टर्न ज़ोन में भारतीय सेना की भर्ती की परीक्षा होनी वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. शुक्रवार को ठाणे क्राइम ब्रांच को पेपर लीक होने की सूचना मिली थी. शनिवार रात को क्राइम ब्रांच की 80 लोगों की टीम ने पुणे, नागपुर और गोवा में छापे मारकर 18 एजेंट को हिरासत में ले लिया. मामले में 350 परीक्षार्थियों को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया.

ठाणे पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आशुतोष धुम्बरे ने कहा, 'हमें सूचना मिली कि ठाणे के कुछ कैंडिडेट्स को फेक डोमिसाइल सर्टिफिकेट और परीक्षा पेपर दिए जाने वाले हैं. हर पेपर के लिए 4-5 लाख़ रुपये लिए गए हैं. हमने टिप ऑफ़ पर काम करते हुए 18 एजेंट्स को पकड़ा.' 18 आरोपियों में से 2 सेना और पैरामिलिटरी फ़ोर्स से जुड़े हैं. एक आरोपी आर्मी से रिटायर्ड है. ये एजेंट ज़्यादातर कोचिंग क्लास में आने वाले उम्मीदवारों को अपना शिकार बनाते थे. ऐसे में कोचिंग संस्थानों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. ये परीक्षा पेपर व्हाट्सऐप के ज़रिये लीक किए जाते थे.

इस मामले में इनफार्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं और ये आरोपी इससे पहले भी इस तरह की साज़िश में शामिल हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है. ठाणे क्राइम ब्रांच लगातार भरतीय सेना से संपर्क बनाए हुए है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com