विज्ञापन

आरोपी बहुत बड़े लोग, SIT को डराया जा रहा... दिशा सालियान केस में उनके वकील का दावा

निलेश ओझा ने कहा कि मामले में 16 जुलाई को वापस सुनवाई होगी. हलफनामे में SIT ने काफी गलतियां की है. यह जांच पुराने स्टेटमेंट पर है. मामले में हमारे गवाह का तो कोई बयान नहीं है.

आरोपी बहुत बड़े लोग, SIT को डराया जा रहा... दिशा सालियान केस में उनके वकील का दावा

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को 5 साल हो गए हैं. उनके पिता सतीश सालियान ने कोर्ट में फिर से एक याचिका दाखिल कर बेटी की रहस्यमयी मौत के मामले में फिर से जांच की मांग की है.

दिशा सालियान के पिता के वकील निलेश ओझा ने कहा कि सब से पहले यह हलफनामा 17 जून को दिया गया था. हमने इस मामले पर भी एक नया हलफनामा दायर किया है. कल कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम को पूछा और कहा था कि मामले में चीफ सेक्रेटरी जवाब दाखिल करें 

वकील निलेश ओझा ने कहा कि मर्डर और रेप का केस है. मेरा सवाल यह है कि मामले में एफआईआर दायर किए बिना एसआईटी जांच कैसे कर रही है. इस मामले में आरोपी जो लोग है, जैसे आदित्य ठाकरे, अनिल देशमुख, उद्धव ठाकरे यह सब बड़े लेवल के लोग है. तो इन की जांच पीआई लेवल का पुलिस वाला कैसे कर सकता है? कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर चीफ सेक्रेट्री का जवाब चाहिए जो इन लोगों ने दिया नहीं  है. पीआई कोई ऑथरेटी ही नहीं है.

निलेश ओझा ने कहा कि मामले में 16 जुलाई को वापस सुनवाई होगी. हलफनामे में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने काफी गलतियां की है. यह इन्वेस्टीगेशन पुराने स्टेटमेंट पर है. मामले में हमारे गवाह का तो कोई बयान नहीं है.

निलेश ओझा ने कहा कि याचिका अभी भी कोर्ट में है. इसलिए वापस सुनवाई है. आदित्य ठाकरे ने भी हलफनामा दायर किया है. उनका कहना है कि सीबीआई और बिहार पुलिस ने उनको क्लीन चीट दी है. हम लोग जांच से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. हमारे पास सब सबूत है.

दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा कि स्पेशल इन्विस्टगेशन टीम को डराया जा रहा है, जो आरोपी है वो बहुत बड़े लोग है. इस मामले में तो आरोपी परमबीर सिंह है, जो हलफनामा दिया है वो जूठा है. परमबीर पहले उद्धव के साथ थे.

सतीश सालियन ने कहा कि मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है. मेरे पास इस बात के पूरे सबूत है. कुछ सबूत मैंने दिए है और कुछ और बड़े सबूत में जल्द ही कोर्ट पेश किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com