विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2018

गोवा के भाजपा के सहयोगियों के साथ अमित शाह की बैठक आज

बैठक में शाह भाजपा के सहयोगियों के साथ प्रदेश की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा करेंगे

गोवा के भाजपा के सहयोगियों के साथ अमित शाह की बैठक आज
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह.
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गोवा में भगवा पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख घटकों की दिल्ली में बुधवार को होने वाली बैठक अब गुरुवार को होगी. एक मंत्री ने यह जानकारी दी.

माना जा रहा है कि इस बैठक में शाह भाजपा के सहयोगियों के साथ प्रदेश की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा करेंगे. गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदीन धवलीकर और केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक (भाजपा) के इस बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद थी.

यह भी पढ़ें : गोवा में बीजेपी बहुमत में, विश्वजीत राणे की नए सीएम के रूप में ताजपोशी की संभावनाएं

भाजपा नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार की रात में फोन पर बताया, ‘‘बैठक को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.’’ उन्होंने मामले में और जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि शाह अब नेताओं से गुरुवार सुबह मुलाकात करेंगे.    

VIDEO : कांग्रेस के दो एमएलए बीजेपी में गए

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: