विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2018

माइक्रोनेशियाः क्रैश होने पर जब समंदर में उतर गया विमान, फिर भी बच गई सभी यात्रियों की जान

माइक्रोनेशिया में जब पापुआ न्यूगिनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया तो समुद्र में लैंडिंग करानी पड़ी.

माइक्रोनेशियाः क्रैश होने पर जब समंदर में उतर गया विमान, फिर भी बच गई सभी यात्रियों की जान
दुर्घटना होने पर जब माइक्रोनेशिया की खाड़ी में उतारना पड़ा विमान.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  (chuuk international airport ) पर लैंडिंग के लिए पहुंचने से पहले ही पापुआ न्यू  गिनी का Air Niugini प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चुक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 160 यार्ड पहले ही विमान की समंदर में लैडिंग हो गई. करिश्मा ही कहा जाएगा कि  इस हादसे के बाद भी विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया.एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि विमान माइक्रोनेशिया (Micronesia) जा रहा था. पीपुल्स डेली चाइना के ट्वीट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले ही यात्री विमान की समुद्र में आपात लैंडिंग हुई. 
  वायरल हुईं तस्वीरों के मुताबिक  एयर न्यूगिनी (Air Niugini) विमान समुद्र के तल पर दिख रहा है.  खास बात है कि विमान में सवार 35 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. इसकी जांच चल रही है. प्लेन खाड़ी में उस वक्त क्रैश हुआ, जब रनवे महज 160 यार्ड्स की दूरी पर था. सभी यात्रियों को अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरक्राफ्ट माइक्रोनेशिया में पोह्नपेई द्वीप से पापुआ न्यूगिनी की उड़ान पर था. मगर खराबी के कारण माइक्रोनेशिया के वेनो द्वीप पर ठहर गया. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
माइक्रोनेशियाः क्रैश होने पर जब समंदर में उतर गया विमान, फिर भी बच गई सभी यात्रियों की जान
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com