
- विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने एयर इंडिया 171 की दुर्घटना पर प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है,
- प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान दुर्घटना के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिसे इस सप्ताह के अंत तक सार्वजनिक किया जाएगा.
- एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के 32 सेकंड के भीतर गुजरात के मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 241 यात्री सवार थे.
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना पर अपनी शुरुआती रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को इसी हफ्ते सौंपेगा, इसके बाद रिपोर्ट के सार्वजनिक होने की भी संभावना है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.
जांच रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट इस सप्ताह के अंत में सार्वजनिक की जा सकती है. हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या है, ये सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे दुर्घटना के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के 32 सेकंड के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस भयानक दुर्घटना के पीड़ितों में से एक थे. इस त्रासदी में केवल सीट 11A पर बैठा एक व्यक्ति बच गया था.
बता दें कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही छात्रावास के भी कुछ लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी.
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे में प्लेन में सवार 241 लोगों समेत कुल 297 लोगों की मौत हो गई थी. इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे. इस दुखद हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं