जयललिता...
चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को कहा कि आर्थिक आजादी ही वास्तविक आजादी है और तमिलनाडु सरकार इसके लिए विभिन्न प्रयत्न कर रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फोर्ट सेंट जॉर्ज पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जयललिता ने कहा, "इस दिन हम उन्हें सलाम करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. स्वतंत्रता का मतलब केवल बोलने और लिखने की आजादी नहीं है. सच्ची स्वतंत्रता आर्थिक स्वतंत्रता पर टिकी हुई है."
अपनी सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लागू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए जयललिता ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के पेंशन भुगतान में वृद्धि की घोषणा की.
जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और तमिलनाडु में करीब 1,30,000 टन का रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन दर्ज किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अपनी सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लागू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए जयललिता ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के पेंशन भुगतान में वृद्धि की घोषणा की.
जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और तमिलनाडु में करीब 1,30,000 टन का रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन दर्ज किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस 2015, 70वां स्वतंत्रता दिवस, तमिलनाडु, जयललिता, Independence Day, Tamilnadu, Jayalalitha