दिल्ली एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
डीडीए के दो अफसरों के स्टिंग से एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया और दिल्ली सरकार के बीच टकराव और बढ़ गया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर कहा कि एसडीएम डिफेंस कॉलोनी ने आईएनए में बने डीडीए ऑफिस में छापे मारकर दो अधिकारियों को पैसे लेते हुए पकड़ा है, लेकिन न तो पुलिस और न ही एसीबी में मामला दर्ज हो रहा है। शिकायतकर्ता मन्नू के मुताबिक, डीडीए में काम करने वाले दो लोग उनसे पैसा मांग रहे थे। उन्होंने अफसरों का स्टिंग किया, लेकिन कहीं भी एफआईआर दर्ज नहीं हो रही।
उधर, एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने दिल्ली सरकार पर बरसते हुए कहा कि डीडीए के अफसरों पर कार्रवाई उनके दायरे में नहीं आती। साथ ही एसडीएम की ऐसी छापेमारी अवैध है। मीणा ने ये भी आरोप लगाया कि उनके चीफ बनने के बाद से सरकार की हेल्पलाइन 1031 की एक भी शिकायत एसीबी तक नहीं आने दी जा रही हैं।
मीणा ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार हेल्पलाइन की शिकायतें हमें नहीं भेज सकती तो हेल्पलाइन बंद कर दे। नहीं तो हेल्पलाइन हमारे हवाले कर दे। मीणा के मुताबिक, शिकायतों को छुपाना भी जुर्म है, जब सरकार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर करोड़ों खर्च कर सकती है तो शिकायत क्यों नहीं भेज रही।
उधर, एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने दिल्ली सरकार पर बरसते हुए कहा कि डीडीए के अफसरों पर कार्रवाई उनके दायरे में नहीं आती। साथ ही एसडीएम की ऐसी छापेमारी अवैध है। मीणा ने ये भी आरोप लगाया कि उनके चीफ बनने के बाद से सरकार की हेल्पलाइन 1031 की एक भी शिकायत एसीबी तक नहीं आने दी जा रही हैं।
मीणा ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार हेल्पलाइन की शिकायतें हमें नहीं भेज सकती तो हेल्पलाइन बंद कर दे। नहीं तो हेल्पलाइन हमारे हवाले कर दे। मीणा के मुताबिक, शिकायतों को छुपाना भी जुर्म है, जब सरकार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर करोड़ों खर्च कर सकती है तो शिकायत क्यों नहीं भेज रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुकेश कुमार मीणा, दिल्ली एसीबी, एंटी करप्शन ब्यूरो, अरविंद केजरीवाल, 1031 हेल्पलाइन, Mukesh Kumar Meena, Delhi ACB, Anti Corruption Bureau, Arvind Kejriwal, 1031 Helpline