यह ख़बर 26 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उड़ीसा में पास्को विरोधी नेता अभय साहू गिरफ्तार

खास बातें

  • उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिला के तिरतोल इलाके से पुलिस ने पास्को विरोधी प्रदर्शनकारियों के नेता अभय साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
पारादीप:

उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिला के तिरतोल इलाके से पुलिस ने पास्को विरोधी प्रदर्शनकारियों के नेता अभय साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने पास्को प्रतिरोध संग्राम समिति (पीपीएसएस) प्रमुख साहू को शुक्रवार रात भुवनेश्वर से गांव लौटने के क्रम में नवापोखड़ी में पकड़ा। साहू की कार को पास्को के प्रस्तावित संयंत्र के पास मनिजंगा-एरासमा मार्ग पर रोक कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि साहू को उनके खिलाफ कई लंबित मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि साहू ने उनका समर्थन नहीं करने वाले लोगों से मारपीट की और उनसे हर्जाना लिया, हालांकि साहू ने इन आरोपों का खंडन किया है और उन्हें गलत मामलों में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि साहू पिछले छह साल से दक्षिण कोरियाई कंपनी की इस 52 हजार करोड़ रुपये की प्रस्तावित परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध की अगुवाई कर रहे हैं। साहू की गिरफ्तारी से इलाके में तनाव फैल गया है। उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com