झारखंड में 20 विधानसभा सीटों के लिए आज दूसरे चरण में 65.46 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा समेत कुल 223 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ जहां सत्तर प्रतिशत बूथ संवेदनशील या अतिसंवेदनशील थे, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कल नक्सली हमले को देखते हुए मतदान के दूसरे चरण में हाई एलर्ट रखने के आदेश दिए गए थे, जिसके चलते कहीं भी नक्सली हिंसा की किसी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके।
उन्होंने बताया कि अब तक मिली सूचना के अनुसार सात जिलों में 20 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से 65.46 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और नक्सली मतदान बहिष्कार करवाने के अपने प्रयास में कहीं भी सफल नहीं हो सके। सर्वाधिक 76 प्रतिशत मत जगन्नाथपुर में हुआ।
उन्होंने बताया कि अभी सभी विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बारे में पूरी सूचना नहीं मिल सकी है और दूरदराज के क्षेत्रों से सूचनाएं धीरे धीरे प्राप्त हो रही हैं जिससे प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं