एनडीटीवी के सुशील बहुगुणा, जफर इकबाल और सुशील महापात्र को प्रतिष्ठित 'रामनाथ गोयनका अवार्ड' प्रदान किया गया है. सुशील बहुगुणा को यह पुरस्कार पर्यावरण श्रेणी में पंचेश्वर बांध पर केंद्रित उनकी डॉक्यूमेंट्री के लिए मिला है. तो वहीं, सुशील महापात्र को बिजनेस व आर्थिक पत्रकारिता की श्रेणी में वेस्ट रिसाइकिलिंग उद्योग के कर्मियों पर आधारित उनकी स्टोरी के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. आपको बता दें कि सुशील महापात्र ने अपनी स्टोरी के जरिये यह दिखाया था कि वेस्ट रिसाइकिलिंग इंडस्ट्री पर 18 फीसद जीएसटी लगाने के बाद वर्कर्स को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'प्राइम टाइम' में यह स्टोरी प्रसारित होने के बाद वेस्ट रिसाइकिलिंग इंडस्ट्री पर जीएसटी 18 फीसद से घटाकर 5 फीसद कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ, एनडीटीवी 24x7 के जफर इकबाल को जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत की रिपोर्टिंग पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है. आपको बता दें कि जफर इकबाल ने कश्मीरी युवाओं पर केंद्रित स्टोरी की थी और इस स्टोरी में बताया था कि किस तरह कश्मीर के युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इस स्टोरी को खूब सराहा गया था.
VIDEO: प्राइम टाइम : क्या हिमालय में बड़े बांध बनाए जाने चाहिए?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं