
लखनऊ के बाहरी इलाके में 32 साल की महिला की हत्या से पूरा शहर स्तब्ध है। पुलिस ने हत्या के 24 घंटे बाद आखिरकार मृतक महिला की पहचान कर ली है, लेकिन आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक महिला लखनऊ के एक मशहूर अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी और उसके पति की तीन साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी।
मृतक महिला का शव एक प्राइमरी स्कूल से बरामद हुआ था और वहां चारों तरफ खून फैला हुआ था। शरीर पर कई घाव थे। महिला के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले की बात भी सामने आई है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि हत्या से पहले उसे टॉचर्र किया गया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसके साथ बलात्कार हुआ था या नहीं। इस वारदात को लेकर पूरे शहर में डर का माहौल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं