
पीयूष गोयल शपथ लेते हुए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीयूष गोयल बने नए रेल मंत्री
सुरेश प्रभु को बनाया गया वाणिज्य मंत्रालय
गोयल के सामने हैं बड़ी चुनौतियां
1- दुर्घटनाओं से निजात पाना- नए रेल मंत्री पीयूष गोयल से सामने सबसे बड़ी चुनौती रेल दुर्घटनाएं रोकना है. मोदी सरकार के आने के बाद से कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बीते अगस्त में ही तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसके बाद ही सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी.

2- रेलवे में भ्रष्टाचार : सुरेश प्रभु को बेहद ईमानदार शख्स माना जाता है लेकिन वह खुद रेलवे के भ्रष्टाचार को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए. देखने वाली बात यह होगी कि पीय़ूष गोयल से इससे कैसे निपट पाते हैं.
पढ़ें : पीएम मोदी के काबिल मंत्री की राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ ग्रहण के दौरान ही कर दी 'खिंचाई'
3- ट्रेनों में स्वच्छता अभियान : पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का असर रेलों में आंशिक रूप से तो दिखाई पड़ा है. लेकिन इसको बनाए रखना भी अपने आप में बड़ी चुनौती है.
4- आरक्षण व्यवस्था में सुधार : टिकटों की दलाली और आरक्षण में सुधार लाने के लिए सुरेश प्रभु अपने पूरे कार्यकाल के दौरान जूझते रहे. हालांकि इस क्षेत्र में काम भी बहुत हुआ लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई.
5- रेलवे में निवेश : रेलवे के रखरखाव और उनकी स्पीड बढ़ाने के लिए अच्छी खासी पूंजी की जरूरत है जबकि रेलवे विभाग पहले से ही घाटे में चल रहा है.
वीडियो : निर्मला सीतारमण बनीं रक्षामंत्री
6- खानपान की व्यवस्था : रेल यात्रियों की हमेशा से ही एक समस्या खानपान को लेकर रही है. इस मामले में इतना भ्रष्टाचार और लापरवाही की जाती है कि चाहकर भी अधिकारी कोई रास्ता नहीं खोज नहीं पाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं