बजट सत्र के बीच राहुल गांधी जब छुट्टियों पर निकले, तो सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर कहां गए हैं राहुल गांधी। कोई उनके ग्रीस जाने की बात कर रहा था, तो कोई बैंकॉक जाने की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी विदेश में नहीं, बल्कि उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं। जगदीश शर्मा ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "राहुल गांधी हमेशा उत्तराखंड की पहाड़ियों पर जाते हैं, बैकॉक नहीं।" एक तस्वीर में राहुल गांधी स्वेटर और कैप पहने फोन पर बात करते दिख रहे हैं।
हालांकि राहुल के दफ्तर ने जोर देकर कहा कि वह विदेश गए हैं और ये तस्वीरें पहले की हैं। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है, यदि वह (राहुल गांधी) ब्रेक लेना चाहते हैं और आत्मचिंतन करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करने दें। आप कहीं से तस्वीरें ले लेते हैं और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। यह हास्यास्पद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं