कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के कार्यक्रम को लेकर सीपीपी सचिवालय की एक चूक के चलते एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार की सुबह उस बैठक के लिए संसद भवन पहुंची जबकि वह बैठक नहीं थी।
वहां पहुंचने पर किसी अन्य सदस्य को नहीं देख कर सोनिया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ निर्धारित सुबह दस बजे की अपनी बैठक के लिए राष्ट्रपति भवन रवाना हो गईं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले सीपीपी की बैठक आज सुबह होने की बात थी, हालांकि बाद में उसे स्थगित कर दिया गया और इस बात की सूचना समय रहते कांग्रेस अध्यक्ष तक नहीं पहुंच सकी।
संवाद के अभाव के चलते संभवत: यह पहला अवसर था जब पार्टी को ऐसी किरकिरी का सामना करना पड़ा।
पार्टी के एक सांसद ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस संवादहीनता के चलते सोनिया गांधी सुबह बैठक के लिए आयीं जबकि वहां कोई अन्य सांसद नहीं आया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं