विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों की हालत दयनीय, हालत सुधारने को आगे आए केंद्र : सुप्रीम कोर्ट

प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों की हालत दयनीय, हालत सुधारने को आगे आए केंद्र : सुप्रीम कोर्ट
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों के हालात पर गहरी चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों की हालत दयनीय है। उन्‍हें न तो उचित वेतन मिलता है और न ही उनके काम करने का सही माहौल है। शीर्ष अदालत ने यह टिप्‍पणी करते हुए कहा कि जो नर्सें किसी ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में जाती हैं उनसे एक बांड साइन करा लिया जाता है जिसके तहत वे बेहद कम पैसे में काम करने को मजबूर हो जाती हैं । यह एक गंभीर मामला है।

चार सप्‍ताह में एक्‍सपर्ट पैनल बनाएं
इसके सथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्र सरकार को नर्सों के हालात को सुधारने के लिए आगे आना चाहिए। कोर्ट ने केंद्र को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार चार हफ्तों में नर्सों की वर्किंग कंडीशन और न्यूनतम वेतन को लेकर एक एक्सपर्ट पैनल बनाए। ये पैनल 6 माह में अपनी सिफारिशें केंद्र सरकार को दे। केंद्र सरकार इस पैनल की सिफ़ारिशों पर ग़ौर कर कानून बनाए।

यह है मामला
सुप्रीम कोर्ट में ट्रेंड नर्स एसोसिएशन की तरफ से एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इसमें प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों के न्यूनतम वेतन तय करने और काम करने के माहौल को बेहतर करने की मांग की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, प्राइवेट अस्‍पताल, नर्सें, केंद्र सरकार, Supreme Court, Private Hospitals, Nurses, Central Goverment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com