
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास की कमी खुलकर जताने के बाद अब आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन महागठबंधन के फैसले को मानना पड़ा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, 'लालू प्रसाद हमारे नेता हैं और हम उनको मुख्यमंत्री देखना चाहते थे. जब महागठबंधन बना तो इसके नेताओं ने फैसला किया कि नीतीश कुमार उनके नेता होंगे. मैं इससे सहमत नहीं था, लेकिन इस फैसले को माना.' भ्रष्टाचार के मामले में दोषसिद्धि के कारण लालू चुनाव नहीं लड़ सकते.
रघुवंश ने बिहार में शराबबंदी को लेकर लाए गए कड़े कानून की भी आलोचना करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. वह पहले से ही नीतीश कुमार की आलोचना करते आ रहे हैं. जमानत पर जेल से बाहर आए शहाबुद्दीन ने शनिवार को कहा था कि नीतीश कुमार 'परिस्थितिवश मुख्यमंत्री' हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, 'लालू प्रसाद हमारे नेता हैं और हम उनको मुख्यमंत्री देखना चाहते थे. जब महागठबंधन बना तो इसके नेताओं ने फैसला किया कि नीतीश कुमार उनके नेता होंगे. मैं इससे सहमत नहीं था, लेकिन इस फैसले को माना.' भ्रष्टाचार के मामले में दोषसिद्धि के कारण लालू चुनाव नहीं लड़ सकते.
रघुवंश ने बिहार में शराबबंदी को लेकर लाए गए कड़े कानून की भी आलोचना करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. वह पहले से ही नीतीश कुमार की आलोचना करते आ रहे हैं. जमानत पर जेल से बाहर आए शहाबुद्दीन ने शनिवार को कहा था कि नीतीश कुमार 'परिस्थितिवश मुख्यमंत्री' हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रघुवंश प्रसाद सिंह, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, शहाबुद्दीन, Raghuvansh Prasad Singh, Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Shahabuddin, बिहार, बिहार न्यूज, Bihar, Bihar News