उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक टोल प्लाजा (Toll Plaza) की ओर जा रहा एक ट्रक लगभग दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन चालक ने वाहन पर नियंत्रण पाकर तुरंत एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. दादरी-लुहारली मार्ग पर एक टोल प्लाजा पर हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा की ओर बढ़ रहा है. संभवत: वाहन का ब्रेक खराब हो चुका है. ट्रक सड़क के बीचों-बीच टोल बूथ के सबसे कोने वाली लेन में घुसता नजर आ रहा है. सामने दो वाहन होने के बावजूद ट्रक आगे बढ़ता है और सिग्नल तोड़ देता है लेकिन ट्रक चालक ने सूझबूझ के साथ ही उस पर नियंत्रण स्थापित कर लिया.
UP : गैर कानूनी ढंग से वैक्सीन लगाने की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला, 11 पर दर्ज मुकदमा
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि ट्रक चालक पास से गुजर रही कार को हटने का इशारा कर रहा है. इस प्रक्रिया में ट्रक को सेंसर और डिवाइडर से टकराते हुए उसकी स्पीड कम कर देता है. इससे गाड़ी सड़क के बीच में आ जाती है और बीच सड़क पर रुक जाती है.
दादरी लुहारली टोल प्लाजा पर ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला,ट्रक को डिवाइडर से ले जाते हुए टोल बूथ के सेंसर को तोड़ते हुए कैमरे में हुआ कैद pic.twitter.com/Vm3DdQoAS7
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 29, 2021
टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटनाएं अब आम बात हो गई हैं. दिसंबर 2020 में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक टोल प्लाजा पर हुई इसी तरह की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं