विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, संसद से लेकर पंचायत तक के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायूड ने कहा कि हमेशा कोई न कोई चुनाव होते रहने के कारण नेता विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, संसद से लेकर पंचायत तक के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
पणजी: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संसद से लेकर पंचायत तक के चुनाव एक साथ कराने की वकालत करते हुए कहा कि इस पूरी कवायद को एक महीने के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. 'इंडिया आयडियाज कॉन्क्लेव' 2017 को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, मेरा मानना है कि चुनाव एक साथ कराने की बहुत जरूरत है. यह इस सरकार या उस सरकार की वजह से नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि राजनीतिक पार्टियों के लिए तीन सूत्री कार्यक्रम - चुनाव, चयन और भ्रष्टाचार - एक नियमित गतिविधि बन गया है. उन्होंने कहा कि हमेशा कोई न कोई चुनाव होते रहने के कारण नेता विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते. इस हफ्ते की शुरुआत में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का अपना प्रस्ताव दोहराया था.

वंदे मातरम पर मचे बवाल पर बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मां को सलाम नहीं करेंगे तो क्या अफजल गुरु को करेंगे?

नायडू ने नेताओं से यह अपील भी की कि वे समुदाय, जाति या धर्म के मुद्दे पर राजनीति से परहेज करें. उप-राष्ट्रपति ने कहा, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. पहले जब हमारा पड़ोसी आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराकर और उन्हें प्रशिक्षण देकर हमारी अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करता था तो पश्चिमी देशों को हमारा दर्द समझ नहीं आता था.' उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान सहित सभी देशों से दोस्ताना रिश्ते चाहता है. लेकिन हम अपने देश के अंदरूनी मामलों में दखल देने और तनाव पैदा करने की इजाजत किसी देश को नहीं दे सकते. जब सीमा पर तनाव हो तो हम विकास पर कैसे ध्यान दे सकते हैं?

VIDEO : राज्यसभा में वेंकैया के चुटीले बयान
उपराष्ट्रपति ने कृषि क्षेत्र पर सामूहिक रूप से ध्यान देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाला भारत आयातित खाद्य सुरक्षा पर निर्भर नहीं रह सकता. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि केंद्र, राज्यों एवं समाज को एक साथ मिलकर कृषि पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए. हम (कृषि उत्पाद) कुछ वक्त के लिए निर्यात कर सकते हैं, लेकिन आबादी बढ़ रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com